Indian Railways: टिकट बुक करते समय अपनाएं ये टिप्स, चुटकियों में मिल जाएगी कंफर्म टिकट

IRCTC Ticket Booking

Indian Railways Confirm Ticket: कई बार घर जाने की प्लानिंग कन्फर्म टिकट नहीं मिलने के चलते अधूरी रह जाती है। किसी खास त्योहार पर जनरल कोटा से कंफर्म टिकट मिलना बहुत ही मुश्किल होता है। बुकिंग इतनी ज्यादा मात्रा में होती है कि हर किसी को सीट नहीं मिल पाती है।इसी के मद्देनजर रखते हुए आज हम आपको ट्रेन टिकट बुक करते समय अपनाई जाने वाली कुछ ट्रिक बताने वाले हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप झटपट और सस्ते दाम पर टिकट खरीद सकते हैं।

Indian Railways के इस ऐप का करें इस्तेमाल

शादी के सीजन में अक्सर लोग अपने घर जाने के लिए तत्काल बुकिंग का सहारा लेते हैं। बुकिंग इतनी ज्यादा मात्रा में होती है कि हर किसी को सीट नहीं मिल पाती है। इसी के मद्देनजर IRCTC ने एक नई ऐप लांच की है जिसका नाम Confirm Tatkal App है। इस ऐप के जरिये आप तुरंत अपनी तत्काल रेलवे टिकट बुक कर सकते हैं।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

पहले टिकट बुक करने की आसान टिप्स

irctc

ये भी पढ़ें: Indian Railways- टिकट लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है आपका नुकसान, जानें क्या है भारतीय रेलवे के ट्रैवल रूल्स

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Exit mobile version