Indian Railways चलाने जा रहा 51 स्पेशल ट्रेनें, क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लिया फैसला

 
Indian Railways चलाने जा रहा 51 स्पेशल ट्रेनें, क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लिया फैसला

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को खुशखबरी देते हुए एक बड़ा फैसला कर दिया है.रेलवे के इस फैसले से करोड़ों लोगों को बहुत राहत मिलेगी.भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से 51 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यह ट्रेन क्रिसमस और नए साल पर होने वाली भीड़ को मैनेज करने के लिए चलाई जाएंगी. बता दें कि रेलवे की ओर से यह ट्रेनें केरल के लिए चलाई जाएंगी. 

कब से कब तक चलेगी ये ट्रेनें

क्रिसमस और नए साल के लिए ये 51 ट्रेनें ​22 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी, 2023 तक चलाई जाएंगी. इसके बाद इन ट्रेनों को बंद कर दिया जाएगा. रेलवे ने बताया कि ये ट्रेनें स्टेशनों पर लोगों की भीड़ को कम करने के लिए चलाया जाएगा. गौरतलब है कि स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे सामान्य ट्रेनों से अधिक किराया वसूल करता है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

https://twitter.com/WesternRly/status/1605814709868904448?s=20&t=2yOyjysnqhTGtFBDI_I4Aw

Indian Railways ने दी ये जानकारी

भारतीय रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार 34 ट्रेनों को साउथ रेलवे जोन में चलाया जाएगा. इसके अलावा 22 स्पेशल ट्रेन को साउथ सेंट्रल रेलवे जोन में चलाया जाएगा. वहीं, 8 स्पेशल ट्रेन साउथ स्पेशल ट्रेन के लिए और चार स्पेशल ट्रेन ईस्ट कास्ट रेलवे के लिए चलाया जाएगा. इस तरह रेलवे 51 सर्विस ट्रेन नए साल और क्रिसमस के मद्देनजर संचालित करेगा. जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

Indian Railways चलाने जा रहा 51 स्पेशल ट्रेनें, क्रिसमस और नए साल को देखते हुए लिया फैसला

स्पेशल ट्रेन चलाने की हुई थी मांग

हाल ही में तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर ने चिंता जताई थी कि लोगों के मांग के बाद भी रेलवे नए साल और क्रिसमस स्पेशल ट्रेन नहीं चला रहा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि केरलवासी इस बात से हैरान हैं कि भारतीय रेलवे वार्षिक क्रिसमस और नववर्ष की भीड़ के लिए इस वर्ष किसी विशेष ट्रेन की घोषणा नहीं की है. उन्होंने कहा कि केरल से बाहर रहने और काम करने वाले लोगों की संख्या ​अधिक है. इस कारण स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की थी.

ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story