Indian Railways: अपनी बारात ले जाने के लिए पूरी ट्रेन को आसानी से कैसे करें बुक, जानें प्रक्रिया

 
Indian Railways: अपनी बारात ले जाने के लिए पूरी ट्रेन को आसानी से कैसे करें बुक, जानें प्रक्रिया

Indian Railways: जब किसी की शादी होती है और वो शादी कहीं दूर से हो रही हो. तो वर पक्ष के समक्ष बारात में अपने ख़ास लोगों को शादी स्थल तक ले जाना हो एक बड़ा काम होता है. अधिकतर लोगों को कार और बसों द्वारा उस नियत स्थान तक ले जाया जाता है. जिसमें समय तो ज्यादा लगता ही है समय भी ज्यादा लगता है. इसलिए आज हम आपको ट्रेन से बारात कैसे ले जाएं और जिससे आपका खर्चा और समय दोनों बच जाए इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ना कीजिए शुरू कि कैसे आप पूरी ट्रेन को बुक करा सकते हैं.

IRCTC ने बारात के लिए दी ट्रेन बुकिंग सुविधा

भारतीय रेलवे यानि IRCTC ने स्पेशल ट्रेनों के लिए कोच और पूरी ट्रेनों को बुक करने की नई सुविधा देने की बात की है. इससे आपकी बारात कितनी भी दूर क्यों न ले जानी हो आप ट्रेन की बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपकी बारात का गंतव्य स्थान ट्रेन रुट में ही होना चाहिए. इसके लिए आपको सीधे IRCTC से संपर्क करना होगा. कुछ जरूरी पेपर्स IRCTC को देने के बाद आप बारात के लिए ट्रेन की बुकिंग कर सकेंगे.

WhatsApp Group Join Now

Indian Railways

Indian Railways: अपनी बारात ले जाने के लिए पूरी ट्रेन को आसानी से कैसे करें बुक, जानें प्रक्रिया
Mumbai, India -January 28, 2017 : A lot of passengers stood at the train door and the door was opened. Every day about 3 to 4 millions passengers pass through the station.

ऐसे करें ट्रेन की बुकिंग

अगर आप शादी के लिए ट्रेन बुकिंग कराना चाहते हैं और एक कोच बुक करने की सोच रहे हैं तो आपको में किसी एक कोच को बुक करने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपको लगभग 50 हजार का भुगतान करना होगा. वहीं अगर आप पूरी ट्रेन बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 18 कोचों के लिए कुल 9 लाख रुपये देने होंगे. आप शादी के लिए जो ट्रेन बुक करेंगे उसमें 18 से 24 कोच होंगे.

बारात के लिए ट्रेन की बुकिंग के लिए आपको आईडी बनानी होगी. जिसके लिए वेरिफिकेशन कराना जरूरी होप्ग. आपको अपना पैन नंबर (पैन कार्ड बनवाने के लिए किस तरह करें ऑनलाइन आवेदन)भी देना होगा और सारी जानकारी डालते ही आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा जिसे आपका वेरिफिकेशन किया जाएगा. जैसे ही ओटीपी एंटर करेंगे आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें .

ये भी पढ़ें : काम की बात : क्या आपको पता है अपने Credit Card से कितने तरह के फायदे नहीं ले पाते आप, जानें तुरंत और करें बड़ी बचत

Tags

Share this story