Indian Railways: अब सफर में नहीं होगी सीट की मारामारी! रेलवे ने इन 28 ट्रेनों में बढ़ाईं डिब्बों की संख्या

 
Indian Railways: अब सफर में नहीं होगी सीट की मारामारी! रेलवे ने इन 28 ट्रेनों में बढ़ाईं डिब्बों की संख्या

Indian Railways: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों का ध्यान रखते हुए ट्रेन और डिब्बों की संख्या को बढ़ाता रहता है, जिससे लोगों को सीट के लिए मारामारी न करनी पड़े. वहीं अब नए साल को देखते हुए रेलवे ने 28 ट्रेनों में डिब्बों की संख्या को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है, जिससे यात्रियों को काफी आराम मिलने वाला है. देखा जाए तो रेलवे ने इन डिब्बों को इसलिए बढ़ाया है क्योंकि यहां पर काफी वेटिंग चल रही है, क्योंकि इनमें ज्यादातर ट्रेनें लंबे सफर वाली हैं.

देखा जाए तो रेलवे ने जिन ट्रेनों में डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है. उनमें श्रीगंगानगर-दिल्ली ट्रेन, दिल्ली-बठिण्डा ट्रेन, साबरमती-जैसलमेर ट्रेन, जोधपुर-साबरमती ट्रेन, भिवानी- कानपुर ट्रेन जैसी कई ट्रेनें शामिल हैं, जिसमें लाखों की संख्या में लोग यात्रा करते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

इन ट्रेनों में बढ़ाई गई सीट की संख्या

1. गाड़ी संख्या- 14804/14803, साबरमती-जैसलमेर

2. गाड़ी संख्या- 14819 / 14820, जोधपुर-साबरमती

3. गाड़ी संख्या- 14717 / 14718, बीकानेर-हरिद्वार

4. गाड़ी संख्या- 19608/19607, मदार-कोलकाता

5. गाड़ी संख्या- 19601/19602, उदयपुर सिटी-न्यूजलपाईगुडी

6. गाड़ी संख्या- 20487/20488, बाड़मेर-दिल्ली-बाड़मेर रेल

7. गाड़ी संख्या- 19613/19612, अजमेर-अमृतसर

8. गाड़ी संख्या- 12482/12481, श्रीगंगानगर-दिल्ली

9. गाड़ी संख्या- 14731/14732, दिल्ली-बठिण्डा

10. गाड़ी संख्या- 20489 /20490, बाड़मेर–मथुरा

11. गाड़ी संख्या- 14807 / 14808, भगत की कोठी-दादर

12. गाड़ी संख्या- 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो

13. गाड़ी संख्या- 14723/14724, भिवानी- कानपुर

14. गाड़ी संख्या- 12065/12066, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला

ये भी पढ़ें: ट्रेन की टिकट बुक करते समय रखें इस बात का ध्यान, लगेंगे सिर्फ आधे दाम! जानें कैसे

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story