comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसIndian Railways: रेल मंत्रालय ने बताया कि आखिर क्यों लिखे जाते हैं ट्रेन के डिब्बों पर ये शब्द, जानें रोचक तथ्य

Indian Railways: रेल मंत्रालय ने बताया कि आखिर क्यों लिखे जाते हैं ट्रेन के डिब्बों पर ये शब्द, जानें रोचक तथ्य

Published Date:

Indian Railways: भारत में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए लोग आज भी ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते है. भारतीय रेल में कभी न कभी आपने सफर तो किया ही होगा या फिर ट्रेन को आते जाते तो देखा ही होगा. ट्रेनों पर बहुत सी ऐसी चीजें (symbol on train) होती हैं, जो किसी न किसी बात का संकेत देती हैं. हर एक निशान का कुछ खास मतलब होता है. इसी तरह आपने ट्रेन के पिछले डिब्बे पर बडे अक्षरों में X या LV लिखा देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी सोचा हैं इन निशान का क्या मतलब होता है. 

ये होता है X और LV का मतलब

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अगर किसी ट्रेन में बड़े अक्षरों में LV लिखा है तो इसका मतलब ट्रेन का लास्ट डिब्बा या लास्ट ट्रेन (Last Train) हो सकता है. वहीं  X  का मतलब यह डिब्बा ट्रेन का आखिरी कोच है. यह दोनों लेटर पीले कलर या फिर सफेद कलर में लिखे होते हैं. इसे सेफ्टी के लिए ​ट्रेन के आखिरी में लिखा होता है, जिसे देखकर स्टेशन मास्टर समझ जाता है कि पूरी ​ट्रेन गुजर गई है. 

निशान न होने का मतलब (Indian Railways)

अगर ट्रेन के डिब्बे के पीछे यह निशान नहीं हो तो स्टेशन मास्टर (Station Master), उस ट्रेन को रुकवा सकता है, क्योंकि इसका मतलब है कोई डिब्बा पीछे छूट ​गया है और ऐसे में तुरंत मैसेज भेजा जाता है और ट्रेन के इस डिब्बे की तलाश की जाती है. इस ट्रेन के जरिए सभी ट्रेनों की सुरक्षा तय की जाती है. इस निशान के नहीं होने से ट्रेन को चलाने की अनुमति नहीं है. 

ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...