Indian Railways: IRCTC देता है लोगों को ये विशेष सुविधा, अगर नही पता तो यहां जानें पूरी डिटेल

 
Indian Railways: IRCTC देता है लोगों को ये विशेष सुविधा, अगर नही पता तो यहां जानें पूरी डिटेल

रेलवे द्वारा कई सुविधाएं यात्रियों को फ्री में दी जाती हैं. इन सुविधा का लाभ लेना आपका अधिकार होता है, ज्‍यादातर लोगों को इन सुविधाओं के बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में आपको ये बात जरूर जानना चाहिए कि अगर आपकी ट्रेन देर से चलती है या बीच में किसी वजह से लेट हो जाती है तो इंडियन रेलवे यात्रियों को एक विशेष सुविधा देता है. आज इस लेख में हम आपको IRCTC की इस विशेष सुविधा के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो यहां पढ़ें पूरी डिटेल...

IRCTC देता है ये सुविधा

रेलवे के नियम अनुसार, यद‍ि कोई ट्रेन दो घंटे या इससे ज्‍यादा लेट हो जाती है तो यात्रियों को फ्री में नाश्‍ते और खाने की सुविधा दी जाती है. वैसे अगर ट्रेन लेट होती है तो IRCTC यात्रियों को ये सुविधा दे ही देता है, लेकिन अगर आपके पास खाना न पहुंचे तो आप IRCTC से इस सुविधा की मांग कर सकते हैं.        

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Indian Railways: IRCTC देता है लोगों को ये विशेष सुविधा, अगर नही पता तो यहां जानें पूरी डिटेल

खाने में मिलती है ये चीजें 

रेलवे नाश्ते में चाय या कॉफी और बिस्किट देता है. वहीं शाम के नाश्ते में भी चाय या कॉफी और एक बटर चिपलेट, चार ब्रेड दिए जाते हैं. दोपहर में लंच के समय दाल, रोटी और सब्जी दी जाती है. कई बार लंच में पूरी भी परोसी जाती है.

इन ट्रेनों में मिलती है ये सुविधा

ये सुविधा कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस ट्रेनों पर ही उपलब्‍ध होती है. इन ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दूरंतों एक्सप्रेस शामिल हैं. सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से कई बार ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं. ऐसे में अगर आपकी ट्रेन भी लेट होती है, तो आपको इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Indian Railway का ये स्टेशन है सबसे अनोखा, जानें इसकी खासियत और इतिहास

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story