comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसIndian Railways: IRCTC दे रहा यात्रियों को ये विशेष सुविधा, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

Indian Railways: IRCTC दे रहा यात्रियों को ये विशेष सुविधा, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

Published Date:

रेलवे द्वारा कई सुविधाएं यात्रियों को फ्री में दी जाती हैं. इन सुविधा का लाभ लेना आपका अधिकार होता है, ज्‍यादातर लोगों को इन सुविधाओं के बारे में पता नहीं होता है. ऐसे में आपको ये बात जरूर जानना चाहिए कि अगर आपकी ट्रेन देर से चलती है या बीच में किसी वजह से लेट हो जाती है तो इंडियन रेलवे यात्रियों को एक विशेष सुविधा देता है. आज इस लेख में हम आपको IRCTC की इस विशेष सुविधा के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं तो यहां पढ़ें पूरी डिटेल…

IRCTC देता है ये सुविधा

रेलवे के नियम अनुसार, यद‍ि कोई ट्रेन दो घंटे या इससे ज्‍यादा लेट हो जाती है तो यात्रियों को फ्री में नाश्‍ते और खाने की सुविधा दी जाती है. वैसे अगर ट्रेन लेट होती है तो IRCTC यात्रियों को ये सुविधा दे ही देता है, लेकिन अगर आपके पास खाना न पहुंचे तो आप IRCTC से इस सुविधा की मांग कर सकते हैं.        

IRCTC

खाने में मिलती है ये चीजें 

रेलवे नाश्ते में चाय या कॉफी और बिस्किट देता है. वहीं शाम के नाश्ते में भी चाय या कॉफी और एक बटर चिपलेट, चार ब्रेड दिए जाते हैं. दोपहर में लंच के समय दाल, रोटी और सब्जी दी जाती है. कई बार लंच में पूरी भी परोसी जाती है.

इन ट्रेनों में मिलती है ये सुविधा

ये सुविधा कुछ चुनिंदा एक्सप्रेस ट्रेनों पर ही उपलब्‍ध होती है. इन ट्रेनों में राजधानी, शताब्दी और दूरंतों एक्सप्रेस शामिल हैं. सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से कई बार ट्रेनें घंटों देरी से चलती हैं. ऐसे में अगर आपकी ट्रेन भी लेट होती है, तो आपको इस सुविधा का लाभ उठाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Indian Railway का ये स्टेशन है सबसे अनोखा, जानें इसकी खासियत और इतिहास

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...