{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Indian Railways: अब सफर हो जाएगा और भी आरामदायक, रेलवे ने शुरू की ये खास सुविधा

 

Indian Railways: भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. भारत में प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है.ऐसे में रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए एक खास सुविधा शुरू की है, जो अब रात में बिना नींद में खलल डाले अपने गंतव्य तक पहुंचने की टेंशन को दूर कर सकती है।तो आइए आपको बताते हैं कि क्या है वो सुविधा...

Indian Railways ने शुरू की ये सुविधा

रात में यात्रा करते समय यात्रियों की मुख्य चिंता होती है कि ट्रेन उनके स्टेशन को पार न कर जाए और वो सोते ही रह जाएं। यात्री रात में अच्छे से नहीं सो पाते, कारण यह कि क्योंकि उन्हें कुछ देर में आ रहे स्टेशन पर उतरना होता है।इसीलिए रेलवे ने एक सुविधा शुरू की है इस नई विशेष सेवा के तहत अब यात्री को स्टेशन पहुंचने से 20 मिनट पहले कॉल करके उठाया जाएगा। इससे रात में सोते वक्त स्टेशन छूटने की चिंता दूर हो जाएगी।

ऐसे काम करेगी ये सुविधा

आपको बता दें कि इस सर्विस का नाम ‘Destination Alert Wake Up Alarm’ है। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको बस 139 रेलवे हेल्पलाइन नंबर डायल करना है।फिर, डेस्टिनेशन अलर्ट विकल्प का चयन करके, आपको पहले 7 और फिर 2 अंक डायल करने होंगे।

फिर आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा। उसके बाद जैसे ही आप पीएनआर नंबर डालेंगे, आपको कन्फर्मेशन मैसेज मिल जाएगा। इसके बाद स्टेशन पर पहुंचने से 20 मिनट पहले आपको कॉल आएगी।

ये भी पढ़ें: Indian Railways- टिकट लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है आपका नुकसान, जानें क्या है भारतीय रेलवे के ट्रैवल रूल्स