Indian Railways ने बदले नियम, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए किया गया बदलाव

 
Indian Railways ने बदले नियम, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए किया गया बदलाव

Indian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है। ये सफर को सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ती होती है। अगर आप भी ट्रेन में सफर करते हैं और महिला हैं तो रेलवे की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमें महिलाओं को बड़ा फायदा मिलेगा. रेलवे की ओर से सीनियर सिटीजन्स समेत कई वर्ग के लिए नियम बनाए गए हैं.

Indian Railways ने जारी किए दिशा-निर्देश

महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों को रोकने के लिए रेलवे समय-समय पर नए नियम बनाता है. इंडियन रेलवे ने रेलवा सुक्षा बल के अधिकारियों से पिछले साल के दौरान महिलाओं के खिलाफ हुई अपराध की घटनाओं का डेटाबेस बनाने के दिशा निर्देश जारी किए हैं. 

Indian Railways ने बदले नियम, महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुए किया गया बदलाव
credit- pixabay

रेलवे अधिकारियों ने महिला कोच पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही अन्य कोच में सफर कर रही महिलाओं की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दिया जाएगा. संदिग्धों पर नजर खना और इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों पर लगातार दौरा किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

रेलवे ने बनाए हैं ये नियम

भारतीय रेलवे अधिनियम 1989 की धारा 11 के अनुसार, यदि सैन्य कर्मी महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बों में प्रवेश करते हैं, तो उन्हें ऐसे अपार्टमेंट में प्रवेश करने से रोका जाना चाहिए। उन्हें सामान्य अपार्टमेंट में यात्रा करने की सलाह दी जानी चाहिए।

इसके अलावा ट्रेनों और रेलवे परिसर में बिना आईडेंटिफिकेशन के किसी भी कर्मचारी को जाने की परमिशन नहीं दी जानी चाहिए. इसके साथ ही मुफ्त वाईफाई इंटरनेट सेवाओं के जरिए पोर्न देखने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने के आदेश दिए गए हैं. वहीं सीसीटीवी फीडिंग की हर समय कंट्रोल रूम में निगरानी रखने के आदेश भी जारी किये गए. 

ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम

Tags

Share this story