Indian Railways: बिना टिकट के भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर, रेलवे ने लिया ये अहम फैसला

 
Indian Railways: बिना टिकट के भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर, रेलवे ने लिया ये अहम फैसला

Indian Railways: भारतीय रेल में लाखों की संख्या में यात्री हर दिन यात्रा करते हैं ट्रेन की यात्रा आरामदायक , किफायती तो होती ही है उसके साथ हमें कई सुविधाएं भी मिलती हैं. Indian Railways ने फिर एक बार फिर एक अहम फैसल करके यात्रियों को एक खुशखबरी दी है.

हरिद्वार-देहरादून रूट से गुजरने वाली दो ट्रेनों में वेटिंग या आरएसी टिकट होने पर यात्रियों को न तो ट्रेन में टीटीई के चक्कर नहीं लगाने होंगे और ना ही खाली सीट के लिए परेशान होना पड़ेगा.हरिद्वार-देहरादून रेलव मार्ग पर काठगोदाम एक्सप्रेस व नैनी जनशताब्दी एक्सप्रेस के यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका फायदा मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now

Indian Railways

Indian Railways: बिना टिकट के भी कर सकेंगे ट्रेन में सफर, रेलवे ने लिया ये अहम फैसला
image credits : pixabay

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर 15 मशीन उपलब्ध कराई गई हैं. इसके लिए टीटीई को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है.अब ऑनलाइन भुगतान करके अपना टिकट बनवा सकेगा.ऑनलाइन भुगतान पेटीएम के माध्यम से किया जा सकेगा.

रेलवे ने टीटीई के सीट आरक्षण से जुड़े चार्ट और कागजी काम को खत्म कर उन्हें टैब दी है.टैब को रेलवे के सर्वर और इंटरनेट की मदद से टीटीई को चलाना बताया गया है. टैब को रेलवे के पीआरएस और टिकट की जानकारी देने वाले मुख्य सर्वर से भी जोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें : Goat Farming Loan: बकरी पालन के लिए 4 लाख रूपए का लोन दे रही है सरकार, ऐसे मिलेगा लाभ, देखें डिटेल

Tags

Share this story