Indian Railways: रेलवे प्लेटफॉर्म पर भूलकर भी ना करें ये काम, वरना जा सकती है जान

 
Indian Railways: रेलवे प्लेटफॉर्म पर भूलकर भी ना करें ये काम, वरना जा सकती है जान

Yellow line on Railway Platform: भारतीय रेल (Indian Railways) को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. देश भर में लाखों लोग रोजाना ट्रेनों में सफ़र करते हैं. ऐसे में जब आप ट्रेन में सफर के लिए जब रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचते हैं तो आपने देखा होगा कि प्लेटफॉर्म पर रेलवे लाइन के समानांतर एक पीली पट्टी बनी रहती है.

कहीं-कहीं इस पीली पट्टी को प्लेटफॉर्म पर पीले रंग से बनाया जाता है तो कुछ रेलवे प्लेटफॉर्म पर पीले रंग के टाइल्स से ही पट्टी बना दी जाती है. जिसकी सतह उभरी हुई होती है.लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये पट्टी क्यों बनाई जाती है..

Indian Railways इसलिए बनाता है पीली पट्टी

दरअसल, रेलवे प्लेटफॉर्म पर पीली पट्टी इसलिए बनाई जाती है, क्योंकि जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचने वाली होती है तो लोग ट्रेन में पहले चढ़ने के चक्कर में बिल्कुल रेलवे ट्रैक के करीब पहुंच जाते हैं. लेकिन यह पीली पट्टी इस बात का इंडिकेशन होती है कि आपको ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के समय पीली पट्टी से पीछे ही रहना है. दरअसल, जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचती है तो तेज हवा के प्रेशर से अपनी और खींचती है. ऐसे में यात्रियों को ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के लिए पीले रंग की पट्टी बनाई जाती है.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही या पीली पट्टी सतह से कुछ उभरी हुई होती है. ऐसा इसलिए होता है जिससे कोई भी दृष्टिबाधित व्यक्ति अगर ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफॉर्म पर मौजूद है तो वह आगे चलते चलते रेलवे ट्रैक पर ना गिर जाए. दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए यह उभरी हुई पीली पट्टी काफी सहायक होती है.

ये भी पढ़ें: Indian Railway Rules- अगर छूट गया है ट्रेन में आपका सामान तो ऐसे पाएं वापस, जानें पूरी प्रक्रिया

Tags

Share this story