Indian Railways: अब आपका सफर हो जाएगा और भी आरामदायक, रेलवे शुरू करने जा रहा ये खास सुविधा

 
Indian Railways: अब आपका सफर हो जाएगा और भी आरामदायक, रेलवे शुरू करने जा रहा ये खास सुविधा

Indian Railways: भारत में लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए लोग आज भी ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देते हैं. भारतीय रेलवे से कभी न कभी आपने सफर तो किया ही होगा या फिर ट्रेन को आते जाते तो देखा ही होगा. बता दें कि हमारे देश में लगभग साढ़े बारह हजार से ज्यादा ट्रेने चलती हैं.

इन ट्रेनों को सुरक्षित तरीके से चलाने के लिए भारतीय रेलवे समय-समय पर तकनीकी बदलाव करता रहता है. इसी कड़ी में रेलवे ने एक और बदलाव किया है.इसी क्रम में भारतीय रेलवे तमाम स्टेशनों पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिस्टम डेवलप कर रहा है, ताकि ट्रेनों को पहले से ज्यादा सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से चलाया जा सके.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Indian Railways शुरू करने जा रहा नया सिस्टम

भारतीय रेलवे तमाम स्टेशनों पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिस्टम डेवलप कर रहा है, ताकि ट्रेनों को पहले से ज्यादा सुरक्षित और समयबद्ध तरीके से चलाया जा सके.मिशन रफ्तार के तहत पूर्व मध्य रेल के कई रेलखंडों को ऑटोमेटिक ब्लॉक सिस्टम से लैस करने के लिए वर्तमान में यह प्रणाली प्रारंभिक चरण में है.

Indian Railways: अब आपका सफर हो जाएगा और भी आरामदायक, रेलवे शुरू करने जा रहा ये खास सुविधा
image credit: wikimedia

क्या है इस बदलाव के पीछे की वजह

बता दें कि भारतीय रेलवे के स्टेशनों पर अभी परंपरागत तरीके से ब्लॉक सिस्टम का संचालन हो रहा है जिसे एब्सल्यूट ब्लॉक सिस्टम कहते हैं. इस तरह के ब्लॉक सिस्टम में एक ब्लॉक सेक्शन में ट्रेन के अगले स्टेशन पर पहुंच जाने के बाद ही पीछे वाली ट्रेन को आगे बढ़ने के लिए ग्रीन सिग्नल मिलता है, जिससे खाली रेल लाइनों की क्षमता का पूरा उपयोग नहीं हो पाता है. लेकिन ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नल सिस्टम (Automatic Block Signaling System )स्थापित हो जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन और भी बेहतर हो पाएगा.

ये स्टेशन हैं ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम से लैस

आधुनिक तकनीक इस्तेमाल करने की कड़ी में पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के कुल 494 स्टेशनों में से अब तक 162 स्टेशनों को आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक सिग्नलिंग इंटरलॉकिंग सिस्टम से लैस किया जा चुका है. इस रूट के अन्य स्टेशनों पर भी ऑटोमेटिक ब्लॉक सिग्नलिंग सिस्टम स्थापित किया जा रहा है.

Indian Railways के इन रूटों पर भी लगेगा ये सिस्टम

पूर्व मध्य रेल के छपरा-हाजीपुर- बछवारा-बरौनी-कटिहार (316 किमी) रेलखंड, बरौनी-दिनकर ग्राम सिमरिया (06 किमी), समस्तीपुर- बेगूसराय (68 किमी), पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मानपुर (214 किमी), मानपुर-प्रधानखंटा (203 किमी) रेलखंडों पर स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग प्रणाली लगाए जाने की योजना है.

ये भी पढ़ें : Railway सीनियर सिटीजन को किराए में फिर एक बार दे सकता है छूट, लेकिन लागू हो सकता ये नियम, देखें पूरी जानकारी

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story