Indian Railways: OMG! तो इसलिए स्टेशन पर लिखी जाती है 'समुद्र तल से ऊंचाई' की जानकारी, जानें वजह

 
Indian Railways: OMG! तो इसलिए स्टेशन पर लिखी जाती है 'समुद्र तल से ऊंचाई' की जानकारी, जानें वजह

Indian Railways: भारतीय रेलवे को भारत की लाइफलाइन कहा जाता है. भारत में प्रतिदिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते है.आपने देखा होगा कि रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर 'समुद्र तल से ऊंचाई' की जानकारी लिखी जाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि आखिर रेलवे स्टेशन पर समुद्र की ऊंचाई की क्या जरूरत पड़ती है.आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ रोचक तथ्यों के बारे में बताएंगे...

Indian Railways इसलिए लिखता है ये सब

यूं तो रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर नीचे लिखे गया 'समुद्र तल से ऊंचाई' का यात्रियों से कोई लेना-देना नहीं है लेकिन इसकी जानकारी होना बहुत जरूरी है. बोर्ड पर लिखी जाने वाली ये जानकारी यात्रियों के लिए कोई महत्व नहीं रखती लेकिन ये ट्रेन चलाने वाले लोको पायलटों और गार्ड के लिए बहुत जरूरी होती है.  

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Indian Railways: OMG! तो इसलिए स्टेशन पर लिखी जाती है 'समुद्र तल से ऊंचाई' की जानकारी, जानें वजह

ताकि वह उस हिसाब से इंजन को पावर और टॉर्क जनरेट करने के लिए कमांड दे सके और ट्रेन आसानी से ऊंचे या नीचे सतह पर आसानी से अपनी साधारण स्पीड के साथ रफ्तार भर सके. बता दें कि किसी ट्रेन के रूट पर सभी जगहों पर समुद्र तल से ऊंचाई की जानकारी देना संभव नहीं है, इसलिए रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर इसकी जानकारी लिख दी जाती है ताकि जब कोई लोको पायलट किसी रेलवे स्टेशन से गुजरे तो वह उस जगह की ऊंचाई को हिसाब लगाकर इंजन को सही कमांड दे सके.

ये भी पढ़ें: Indian Railways- टिकट लेते वक्त ध्यान रखें ये बातें वरना हो सकता है आपका नुकसान, जानें क्या है भारतीय रेलवे के ट्रैवल रूल्स

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story