Indian Railways: वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने इस खास सुविधा का किया ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

 
Indian Railways: वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने इस खास सुविधा का किया ऐलान, पढ़ें पूरी खबर

Indian Railways: मां वैष्णो देवी की यात्रा आराम से यात्री कर पाएं इसके लिए Railway समय समय पर कोई ना कोई सुविधा देता ही रहता है इसी क्रम में फिर एक बार मां वैष्णो देवी के भक्‍तों के लिए रेलवे ने खुशखबरी दी है. जी हां रेलवे नई दिल्ली से कटरा के बीच दो स्पेशल ट्रेन चला रहा है. दोनों ही स्‍पेशल ट्रेनों में वातानुकूलित और सामान्‍य श्रेणी के कोच होंगे. आइए आपको इन ट्रेन के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देते हैं .

नई ट्रेन का टाइम टेबल

01633/01634 नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी
01633 नई दिल्‍ली–श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा स्‍पेशल रेलगाड़ी 11 अगस्‍त 2022 को नई दिल्‍ली से रात 11.30 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 01634 श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी 14 अगस्‍त 2022 को श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा से रात 9.10 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

WhatsApp Group Join Now
Indian Railways: वैष्‍णो देवी जाने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने इस खास सुविधा का किया ऐलान, पढ़ें पूरी खबर
Image Credit: Pixahive

04033/04034 नई दिल्‍ली-श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी
04033 नई दिल्‍ली–श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा स्‍पेशल रेलगाड़ी 12 अगस्‍त 2022 को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन दोपहर 12.00 बजे श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी में 04034 श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा-नई दिल्‍ली स्‍पेशल रेलगाड़ी 15 अगस्‍त 2022 को श्री माता वैष्‍णो देवी कटरा से रात 9.10 बजे चलकर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

इन स्‍टेशन से बैठ सकते हैं यात्री

ये स्‍पेशल रेलगाड़ियां नई द‍िल्‍ली से कटरा के रास्‍ते में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना, जालंधर छावनी, पठानकोट छावनी, जम्‍मूतवी और ऊधमपुर स्‍टेशन पर रुकेंगी. इस तरह वापसी में कटरा से नई द‍िल्‍ली के रास्‍ते में भी इसी स्‍टेशन पर रुकेंगी. रेलवे के इस फैसले से लाखों भक्तों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : कर्जमाफी को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा, 73,638 किसानों के इतने करोड़ रुपए होंगे माफ, तुरंत देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story