{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Indian Railways: ये भारतीय रेलवे की Slowest और Fastest ट्रेनें, जानें कितनी होती है अधिकतम स्पीड

 

Indian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. ये सफर को सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ती होती है. भारत में एक से बढ़ कर एक स्पीड में चलने वाली ट्रेन हैं. बुलट ट्रेन भी देश में जल्द ही चलने लगेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि भारत में सबसे तेज और सबसे स्लो ट्रेन कौनसी है?

ये है Indian Railways की सबसे धीमी ट्रेन

देश की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन का नाम है मेट्टूपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन. यह ट्रेन जब पहाड़ो में सफर कर रही होती है तो यह 326 मीटर की ऊंचाई से 2203 मीटर तक की ऊंचाई तक का सफर तय करती है. नीलगिरी पर्वतीय रेलवे के तहत आने वाली यह ट्रेन 46 किलोमीटर की दूरी 5 घंटों में तय करती है.

train

इस सफर के दौरान यह ट्रेन रास्ते में पड़ने वाली सुंदर प्राकृतिक स्थलों से हो कर गुजरती है, इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग इन्हीं सुंदर प्राकृतिक स्थलों का आनंद लेने के लिए ही इसमें बैठते हैं. नीलगिरी पर्वतीय रेलवे का निर्माण साल 1891 में शुरू हुआ और इसे पूरे 17 साल में बनाया गया.

वंदेभारत है सबसे तेज चलने वाली ट्रेन

वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत देश में 15 फरवरी 2019 के देश के प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से चलती है. वंदे भारत ट्रेन की औसत गति 100 किमी प्रति घंटे की है, जो कि शताब्दी और राजधानी ट्रेनों सहित किसी भी तेज गति से चलने वाली ट्रेनों की तुलना में अधिक है.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के सभी कोच स्वचालित दरवाजों, जीपीएस-आधारित ऑडियो-विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के उद्देश्य से ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं. एक्जीक्यूटिव क्लास में रोटेटिंग चेयर होती है और ट्रेन में सुरक्षा बढ़ाने और रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम