Indian Railways: रात में दिन के मुकाबले ज्यादा स्पीड से चलती है ट्रेन, जानें क्या है वजह?

 
Indian Railways: रात में दिन के मुकाबले ज्यादा स्पीड से चलती है ट्रेन, जानें क्या है वजह?

Indian Railways Interesting Facts: भारतीय रेल (Indian Railways) से रोजाना करोड़ों लोग सफर करते हैं. आपने बचपन से ही ट्रेन में सफर किया होगा, आपने देखा भी होगा कि ट्रेन दिन के मुकाबले रात में ज्यादा स्पीड से चलती है. ऐसी क्या वजह है, जिस कारण ट्रेन की स्पीड दिन के मुबाबले रात में तेज हो जाती है? अगर आप इसका जवाब नहीं जानते तो आइये आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

रात के समय इसलिए तेज होती है स्पीड (Indian Railways)

दरअसल, रात के समय ट्रेन की स्पीड कई कारणों से तेज हो जाती है. इसमें सबसे पहली वजह यह है कि दिन के मुकाबले रात के समय इंसानों और जानवरों की रेलवे ट्रैक पर आवाजाही कम हो जाती है. साथ ही रात के समय रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह का कोई मेंटेनेंस वर्क नहीं होती है, जिस कारण ट्रेन रात के समय ज्यादा स्पीड से चलती है.  

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

Indian Railways: रात में दिन के मुकाबले ज्यादा स्पीड से चलती है ट्रेन, जानें क्या है वजह?
image credits : pixabay

इसके अलावा एक कारण यह भी है कि रात के समय ट्रेन के ड्राइवर यानी "लोटो पायलट" को दूर से ही सिग्नल दिख जाता है, जिस कारण लोटो पायलट को अक्सर ट्रेन को धीमा करने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. इसलिए भी ट्रेन रात के समय ज्यादा तेजी से चलती है.

ये भी पढ़ें-IRCTC Tour Package: मध्यप्रदेश में गुजारें कुछ दिन! इतने सस्ते में ऐसा शानदार मौका फिर नही मिलेगा

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story