Indian Railways: भारतीय रेलवे का इतिहास बहुत रोचक तो है ही पुराना भी है. पूर्व से लेकर पश्चिम उत्तर से लेकर दक्षिण चारो ओर भारतीय रेल का मजबूत नेटवर्क फैला हुआ है. अक्सर देखने को मिलता है भारत के ज्यादातर लोग लंबी यात्रा के लिए ही ट्रेन के सफर को ही प्राथमिकता देते हैं. आपको बता दें कि इंडियन रेलवे वर्तमान में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. हालांकि, कुछ तथ्य हैं, जो शायद आप ट्रेनों के बारे में नहीं जानते होंगे. तो आइए हम आपको इंडियन रेलवे से जुड़े कुछ ऐसे दिलचस्प तथ्यों के बारे में बताते हैं.
यहां जाने Indian Railways के रोचक तथ्य
सबसे तेज और धीमी ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन है. ट्रेन 100 किमी प्रति घंटे की एवरेज स्पीड से चलती है. 10 किमी प्रति घंटे की औसत गति वाली निलगिरी एक्सप्रेस को भारत की सबसे धीमी ट्रेन होने का गौरव प्राप्त है.
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !
सबसे छोटा और सबसे लंबा रूट
विवेक एक्सप्रेस जो डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाती है 4273 किमी की यात्रा करती है. कुल समय और दूरी के मामले में इसका रूट सबसे लंबा माना जाता है। नागपुर और अजनी के बीच 3 किमी की दूरी को रेलवे का सबसे छोटा रूट मानते हैं.

सबसे लंबे स्टेशन का नाम
वेंकटनारसिम्हाराजुवरिपेटा है। जबकि सबसे छोटे स्टेशनों का नाम है आईबी, जो ओडिशा में झारसुगुड़ा के पास है।
सबसे लंबी नॉन-स्टॉप रन और सबसे ज्यादा हॉल्ट
वड़ोदरा और कोटा के बीच 528 किमी की यात्रा करने वाली त्रिवेंद्रम-निजामुद्दिन राजधानी एक्सप्रेस का सबसे लंबा नॉन-स्टॉप रन है. जबकि हावड़ा- अमृतसर एक्सप्रेस के सबसे ज्यादा 115 हॉल्ट हैं.
दो स्टेशन एक जगह
श्रीरामपुर और बेलापुर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के दो अलग-अलग स्टेशन हैं। वे दोनों रेलवे मार्ग पर एक ही बिंदु पर स्थित हैं, लेकिन ट्रैक के विपरीत दिशा में स्थित हैं।
नागपुर में डायमंड क्रॉसिंग
नागपुर में डायमंड क्रॉसिंग अपनी तरह का अनूठा है, जहां से ट्रेनें पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जाती हैं.
सबसे ज्यादा लेट होने वाली ट्रेन
गुवाहटी-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस को सबसे लंबी दूरी की भारतीय ट्रेन कहा जाता है. 65 घंटे और 5 मिनट के निर्धारित यात्रा समय पर यह ट्रेन 10-12 घंटे लेट होती है.
यह भी पढ़ें: ये दोनों कंपनियां मिलकर बना रही एक धांसू Car, Hyundai Creta और Kia की इस कार का बजेगा बैंड, अभी जानिए फुल डिटेल्स
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट