Indian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है. ये सफर को सुरक्षित और आनंददायक तो होता ही है साथ में अन्य माध्यमों से की गई यात्रा के मुकाबले सस्ती होती है. भारत में एक से बढ़ कर एक स्पीड में चलने वाली ट्रेन हैं. बुलट ट्रेन भी देश में जल्द ही चलने लगेगी. लेकिन क्या आप जानते हैं, कि भारत में सबसे स्लो ट्रेन कौनसी है?
ये है Indian Railways की सबसे धीमी ट्रेन
देश की सबसे धीमी गति से चलने वाली ट्रेन का नाम है मेट्टूपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन. यह ट्रेन जब पहाड़ो में सफर कर रही होती है तो यह 326 मीटर की ऊंचाई से 2203 मीटर तक की ऊंचाई तक का सफर तय करती है. नीलगिरी पर्वतीय रेलवे के तहत आने वाली यह ट्रेन 46 किलोमीटर की दूरी 5 घंटों में तय करती है.

इस सफर के दौरान यह ट्रेन रास्ते में पड़ने वाली सुंदर प्राकृतिक स्थलों से हो कर गुजरती है, इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग इन्हीं सुंदर प्राकृतिक स्थलों का आनंद लेने के लिए ही इसमें बैठते हैं. नीलगिरी पर्वतीय रेलवे का निर्माण साल 1891 में शुरू हुआ और इसे पूरे 17 साल में बनाया गया.
अंग्रेजों ने कराया था नीलगिरी माउंटेन रेलवे का निर्माण
बताया जाता है कि नीलगिरी माउंटेन रेलवे का निर्माण अंग्रेजों द्वारा करवाया गया था. ब्रिटिश काल में अंग्रेज इस ट्रेन में बैठकर ऊटी और इसके आस पास की हसीन वादियों का लुफ्त उठाया करते थे. यह ट्रेन आज भी लोगों को हसीन वादियों का दीदार कराती हुई चल रही है वह भी उसी दौर के भाप के इंजन के साथ.
ये भी पढ़ें : IRCTC Tatkal Ticket: अब ट्रेन की तत्काल टिकट चुटकियों में होगी बुक, तुरंत मिलेगी कंफर्म सीट, करना होगा ये काम