Home बिजनेस Indian Railways: ठंड में जब नहीं चलती है ऐसी फिर ट्रेन में क्यों...

Indian Railways: ठंड में जब नहीं चलती है ऐसी फिर ट्रेन में क्यों लगता है इतना हाई टिकट? जानिए असली कारण

Indian Railways

Indian Railways: बस और ट्रेन ये दो ऐसे साधन हैं जिनका इस्तेमाल हर कोई करता है, क्योंकि समय के अनुसार हर शख्स को इनकी जरूरत पड़ती है. वहीं जब आप कोई लंबे रूट पर जाते हैं तो आपने गौर किया होगा कि गर्मी में ट्रेन का टिकट उतने का ही होता है जितने का सर्दी में होता है जबकि देखा जाए तो गर्मी में ट्रेन के अंदर ऐसी चलती है और सर्दी में वो भी नहीं फिर आखिर यात्रियों से इतना चार्ज क्यों लगता है? बहुत से लोगों के मन में ये सवाल उठता है चो चलिए जानते हैं इसके पीछे का असली कारण…

दरअसल, हम यह जानते हैं कि ट्रेन के जो AC कोच होते है वो वातानुकूलित यानी कि Air Conditioned होते हैं. ट्रेन में जो वातानुकूलित (Air Conditioned) कोच होते है उन्हें गर्मियों के मौसम में ठंडा रखा जाता है और सर्दियों के मौसम में गर्म रखा जाता है. गर्मियों के मौसम में जब बाहर का तापमान 45 ℃ तक होता है तो इन कोच के भीतर का तापमान 20-25 ℃ के बीच रखा जाता है, जिसके लिए आपसे हाई चार्ज किया जाता है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

इसलिए लिया जाता है इतना चार्ज

इसी प्रकार जब सर्दियों का मौसम होता है तो ट्रेन के बाहर का तापमान 4-8℃ तक का रखा जाता है तो कोच के अंदर का तापमान 17 – 21℃ पर मेंटेन रखा जाता है, जिससे यात्रियों को सर्दी न लगे इसके पर्याप्त इंतजाम रेलवे की तरफ से किए जाते हैं, इसलिए आपसे गर्मी जितना ही चार्ज लिया जाता है.

डिब्बे में लगा होता है गर्म हवा फेंकने वाला पंखा

सर्दी के मौसम में तापमान को मेंटेन रखने के लिए सर्दियों में AC में लगे हीटर को चलाया जाता है और ब्लोअर चला कर पूरे डब्बे में गर्म हवा को ​पहुंचाया जाता है. एक खास बात यह भी है कि AC कोच का हीटर खास तरह का होता है. इसीलिए सारी रात हीटर में रहने के बाद भी हमें सर्दी का अहसास नहीं होता है. हालांकि अब आप समझ गए होंगे कि रेलवे में इतना अधिक चार्ज क्योंक लगता है.

ये भी पढ़ें: छि-छि! इन शहरों में हैं सबसे गंदे रेलवे स्टेशन, एक बार जाकर घिना जाएगा मन

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट