Indian Railways अगले 1 साल में डेढ़ लाख पदों पर करेगा बंपर भर्ती,पढ़ें पूरी जानकारी

 
Indian Railways अगले 1 साल में डेढ़ लाख पदों पर करेगा बंपर भर्ती,पढ़ें पूरी जानकारी

Indian Railways recruitment : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 18 महीनों में विभिन्न विभागों और मंत्रालयों में 10 लाख लोगों की भर्ती करने के निर्देश के बाद Indian Railways ने युवाओं के लिए खुशखबरी देते हुए कहा कि रेलवे भी बड़े स्तर अगले एक वर्ष में 1,48,463 पदों पर भर्ती करेगा. रेलवे ने ये भी बताया कि पिछले आठ वर्षों में औसतन सालाना 43,678 लोगों की भर्ती की गई.

बता दें वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले व्यय विभाग द्वारा वेतन व भत्तों पर जारी ताजा वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र सरकार के कुल नियमित सिविल कर्मचारियों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) की संख्या एक मार्च 2020 की अवधि तक 31.91 लाख थी, जबकि स्वीकृत पदों की कुल संख्या 40.78 लाख थी. इस हिसाब से करीब 21.75 प्रतिशत पद रिक्त थे. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल श्रम शक्ति का करीब 92 प्रतिशत हिस्सा पांच प्रमुख मंत्रालयों या विभागों के अंतर्गत आता है.

WhatsApp Group Join Now
Indian Railways अगले 1 साल में डेढ़ लाख पदों पर करेगा बंपर भर्ती,पढ़ें पूरी जानकारी

इन विभागों में रेलवे, रक्षा (सिविल), गृह कार्य, डाक और राजस्व शामिल हैं. कुल 31.33 लाख पदों की निधार्रित संख्या (संघ शासित प्रदेशों को छोड़कर) में रेलवे की हिस्सेदारी 40.55 प्रतिशत है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने सोमवार को अग्निपथ योजना का भी ऐलान किया. इस ऐलान के अंतर्गत भारतीय युवा 4 साल के लिए सेना में अपनी सेवाएं दे सकेंगे. अग्निपथ स्‍कीम में भर्ती के लिए युवाओं की उम्र 17 साल 6 महीने से लेकर 21 साल के बीच होनी चाहिए. अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: क्यों लिखा होता है ट्रेन के डिब्बे पर 5 अंकों का ये कोड, जानें

Tags

Share this story