Home बिजनेस SBI की इस स्कीम में एक बार निवेश करें अपना पैसा, हर...

SBI की इस स्कीम में एक बार निवेश करें अपना पैसा, हर महीने मिलेगा इतना रिटर्न की हो जाओगे मालामाल,यहां समझे पूरा गणित

SBI Bank

SBI Annuity Deposit Scheme: सभी बैंक अपनी जमा ब्‍याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. ऐसे में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास स्‍कीम पेश की है. SBI Annuity Deposit Scheme में निवेशक एक बार पैसा लगाकर हर महीने निश्चित रकम पा सकते हैं.आपको इस योजना में बस एक बार ही निवेश करना होगा, जिसकी अधिकतम रकम की कोई सीमा नहीं है.

इस योजना में पैसे लगाने के लिए निवेशकों के पास बचत, चालू या ओवरड्राफ्ट खाता होना चाहिए. हालांकि, उन्‍हीं खातों का चुनाव योजना के लिए किया जाएगा जो पूरी तरह ऑपरेशन में होंगे. साथ ही इन खातों में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा भी होनी चाहिए और अकाउंट न तो लॉक हो न ही किसी कारण से हॉल्‍ट किया गया हो.

10 साल तक की है SBI Annuity Deposit Scheme

SBI Annuity Scheme बैंक के सभी ब्रांच पर उपलब्‍ध है और यह 36, 60, 84, 120 महीने के टेन्‍योर के लिए होगी. यानी कि योजना में 3 साल से लेकर 10 साल की एन्‍युटी का चुनाव कर सकते हैं. इसमें न्‍यूनतम निवेश की गणना हर महीने कम से कम 1,000 रुपये की एन्‍युटी के हिसाब से की जाती है. यह योजना में चुनी गई अवधि पर भी निर्भर करती है.

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

ऑनलाइन और ऑफलाइन जमा के अलग-अलग नियम

योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें ऑनलाइन जमा और ऑफलाइन पैसे जमा करने के अलग-अलग नियम हैं. अगर कोई निवेशक ऑनलाइन ट्रांजेक्‍शन के जरिये योजना में पैस लगाना चाहता है तो उसी अधिकतम जमा लिमिट वही रहेगी जो सामान्‍य तौर पर ऑनलाइन पैसे भेजने की रहती है. हालांकि, अगर आप ऑफलाइन मोड से पैसे जमा कराते हैं तो इसकी कोई सीमा नहीं है.

credit- Pixa

मिलता है इतना ब्याज

एसबीआई इस योजना पर ब्‍याज अपनी एफडी के जरिये ही निर्धारित करेगा. बैंक ने 14 जून को एफडी का ब्‍याज बढ़ा दिया है और अभी 3 से 10 साल वाली एफडी पर 5.50 फीसदी तक ब्‍याज देता है. इसमें वरिष्‍ठ नागरिकों को 5.95 फीसदी से 6.30 फीसदी तक ब्‍याज दिया जाता है. एफडी की तरह ही यहां भी ब्‍याज पर टीडीएस लागू होगा. इससे बचने के लिए आपको पैन कार्ड की डिटेल पेश करनी पड़ेगी.

मिलती हैं ये सुविधाएं (SBI Annuity Deposit Scheme)

इस खाते पर एसबीआई ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी देता है. खाते में जमा राशि का 75 फीसदी ओवरड्राफ्ट के रूप में लिया जा सकता है. यह शादी, इलाज या पढ़ाई जैसी जरूरतों में ही निकाला जा सकेगा. अगर किसी निवेशक की मृत्‍यु हो जाती है तो उसके खाते में जमा 15 लाख रुपये तक की राशि की प्री-मेच्‍योर निकासी हो सकती है. अन्‍य किसी परिस्थिति में निकालने पर जुर्माना देना होगा. यह एफडी की ही तरह लागू होगा जो 5 लाख से ज्‍यादा की रकम पर अभी 1 फीसदी है. इतना ही नहीं आपको निकासी पर सामान्‍य से एक फीसदी कम ब्‍याज भी दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट