Investing in Gold: क्या आप ऑनलाइन सोने में करना चाहते हैं निवेश? जानिए कहां और कैसे लगाएं अपना पैसा

 
Investing in Gold: क्या आप ऑनलाइन सोने में करना चाहते हैं निवेश? जानिए कहां और कैसे लगाएं अपना पैसा

Investing in Gold: गोल्ड में निवेश करना हमेशा से ही फायदेमंद रहा है क्योंकि दिन प्रतिदिन सोने के रेट में इजाफा ही देखने को मिलता है. जबकि कई लोग ऑनलाइन मोड में सोना लेकर अपना पैसा लगाना चाहते हैं. क्योंकि ऑनलाइन मोड में न हो चोरी होने का डर है और न ही किसी प्रकार से गड़बड़ी हो सकती है. यानि कि यह सबसे सही और सुरक्षित है सोने पर पैसा लगाना...

इन जगहों पर लगा सकते हैं अपना पैसा

1. एसबीआई गोल्ड फंड में आप अपना ऑनलाइन मोड में सोना खरीद कर लगा सकते हैं. देखा जाए तो इस गोल्ड फंड ने एक साल में ग्राहकों को 9.9 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. साथ ही 3 साल में 16.7 फीसदी तक का रिटर्न भी लोगों को मिला है. इस फंड की आसेट साइज 1,144 करोड़ रुपये है.

WhatsApp Group Join Now

2. वहीं आप चाहें तो आदित्य बिड़ला सन लाइफ गोल्ड फंड में निवेश कर सकते हैं इस गोल्ड फंड ने एक साल में 9.3 फीसदी तक और 3 साल में 16 फीसदी तक का ग्राहकों को रिटर्न दिया है. वहीं इस फंड की आसेट साइज 267 करोड़ रुपये तक है.

3. इसके अलावा अगर आपको मन हो तो इनवेस्को इंडिया गोल्ड फंड में भी अपना मेहनत की कमाई लगा सकते हैं. इस गोल्ड फंड ने एक साल में 9.9 फीसदी और 3 साल में 16.4 फीसदी तक का लोगों को रिटर्न दिया है. गौर करने वाली बात है कि इस फंड की आसेट साइज 59 करोड़ रुपये तक है.

ये भी पढ़ें: आज खंगाल लीजिए अपने घर की अलमारी, 20 रुपए के इस नोट पर मिले रहे 3 लाख, जानिए कैसे

 रोजाना 5-10 मिनट काम करके स्मार्टफोन से घर बैठे कमाएं 50 हजार रूपये महीना

https://youtu.be/BFBav2ERy7c

Tags

Share this story