Investment Tips: करोड़पति बनने के लिए 15-15-15 नियम को कर लें फॉलो, जानें इसका आसान तरीका

 
Investment Tips: करोड़पति बनने के लिए 15-15-15 नियम को कर लें फॉलो, जानें इसका आसान तरीका

Investment Tips: हर इंसान करोड़पति बनना चाहता है. अक्सर लोग कहते भी हैं कि अगर करोड़पति बनना है तो गलत रास्ते पर चलना ही होगा लेकिन यहां हम बताएंगे कि सही ढंग से आप करोड़ों रुपये कैसे कमा सकते हैं. भारत में ज्यादातर लोगों का यही सपना होता है कि करोड़पति कैसे बनें. तो हम बताते हैं कि अगर आप यहां बताए हुए Investment Tips को अपनाते हैं तो करोड़पति बनने के चांसेज बढ़ सकते हैं. आपको म्यूचुअल फंड में लंबी धनराशि नहीं बल्कि छोटी राशि इनवेस्ट करनी होगी. म्यूचुअल फंड में अलग-अलग टेन्योर या जोखिम क्षमता वाले निवेशक मिल जाते हैं. चलिए बताते हैं क्या है ये फंडा?

करोड़पति बन सकते हैं ये Investment Tips

म्यूचुअल फंड स्कीम्स में एसआईपी की सुविधा आसानी से मिल जाती है. एसआईपी म्यूचुअल फंड्स निवेशकों के लिए काफी सरल होती है. एसआईपी का फुल फॉर्म सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान से निवेशक अनुशासित होकर नियमित अंतराल पर एक राशि निवेश करता है. इससे लंबे समय में एक बड़ा फंड तैयार होता है, जिससे निवेशक की जेब पर बोझ नहीं पड़ता. यहां आपको 15-15-15 नियम समझना जरूरी हो जाता है. एक निवेशक को 15-15-15 नियम लंबे समय में करोड़पति का फंड तैयार करवाने में मदद करता है. नियम के मुताबिक, अगर किसी 15 प्रतिशत रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड स्कीम या स्टॉक में 15 साल के लिए हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करते हैं तो 1 करोड़ रुपये जमा किया जा सकता है. यह चक्रवृद्धि ब्याज की वजह से ही जमा होता है.

WhatsApp Group Join Now
Investment Tips: करोड़पति बनने के लिए 15-15-15 नियम को कर लें फॉलो, जानें इसका आसान तरीका

हम सभी जानते हैं कि स्टॉक मार्केट में हमेशा उतार-चढ़ाव होते रहते हैं. वहां सालाना 15 फीसदी रिटर्न पैदा करना मुश्किल होता है जो लंबे समय में 15 प्रतिशत का सालाना रिटर्न मिल सकता है. अगर इतिहास की बात करें तो जबरदस्त मंदी के बावजूद शेयर बाजार में लंबे समय में हमेशा रिकवरी देखने को मिल जाती है. SIP पेमेंट्स में चक्रवृद्धि की शक्ति मार्केट में मंदी में उतार-चढ़ाव होते हैं. अगर आप अगले 15 सालों के लिए निवेश करते हैं तो आपका एक बड़ा फंड जमा हो जाएगा. उदाहरण के तौर पर अगर आप 30 साल के हैं और हर महीने 15 हजार जमा कर रहे हैं तो इसका 15 प्रतिशत ब्याज आपको मिलेगा. मतलब आप 10.38 करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: Hoarding Business: घर बैठे-बैठे कमाइए लाखों, डिजिटल लेवल पर शुरू करें ये काम, जानें कैसे होगी कमाई

Tags

Share this story