शेयर बाजारों में उठापटक जारी, यहां पैसा लगाकर होगी बंपर कमाई, निवेशकों को एक्सपर्ट की 3 सलाह

 
शेयर बाजारों में उठापटक जारी, यहां पैसा लगाकर होगी बंपर कमाई, निवेशकों को एक्सपर्ट की 3 सलाह

Investment Tips:  निवेश में धैर्य रखना बहुत जरूरी होता है। अपने आने वाले कल को सुरक्षित रखने के लिए हमें आज से ही निवेश करना शुरु कर देना चाहिए। शेयर बाजारों में उठापटक जारी है, ऐसे में निवेशकों को अपने पोर्टपोलियो को रीबैलेंस करना चाहिए, ताकि निवेश पर मोटा रिटर्न मिले और जोखिम कम हो। वित्त वर्ष 2023-24 में टैक्स के कई नए नियम लागू हुए हैं। नए निवेशक क्या करें? जानते हैं पूर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक शंकर कृष्णन जी से की निवेशकों को क्या करना चाहिए।

निवेशकों को एक्सपर्ट की 3 सलाह

नए निवेशक क्या करें?

निवेशकों के उतार-चढ़ाव का फायदा अच्छे स्टॉक्स की खरीदारी करके उठाना चाहिए। जितनी राशि आप निवेश करना चाहते हैं, उसका 20% बाजार में हर 5% की गिरावट आने पर निवेश करें। गिरावट में शेयरों की बिक्री निवेश की गलत रणनीति है। सबसे अच्छा निवेश गिरावट और बीयर मार्केट के समय होता है, जबकि निवेशक सबसे अधिक गलती बुल मार्केट में ही करते हैं।

WhatsApp Group Join Now

लॉन्ग टर्म बॉन्ड फंड भी पोर्टफोलियो में होना चाहिए

अगर 10 लाख रुपए निवेश कर रहे हैं तो आपके पोर्टफोलियो में दो से तीन फ्लेक्सीकैप फंड्स, एक से दो मिडकैप फंड्स और एक से दो स्मॉलकैप फंड्स होना चाहिए। साथ ही एक शॉर्ट टर्म, एक मीडियम टर्म और एक लॉन्ग टर्म बॉन्ड फंड भी पोर्टफोलियो में होना चाहिए।

पोर्टफोलियो में कितने म्यूचुअल फंड होने चाहिए?

किन इक्विटी फंड्स में निवेश अभी बेहतर ? लॉन्ग टर्म के लिए फ्लेक्सीकैप फंड्स, मिडकैप फंड्स और स्मॉलकैप फंड्स में निवेश करने का सही समय है। वहीं लार्जकैप फंड्स में ईटीएफ के जरिए निवेश करना अभी बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़ें: Ration Card New List- क्या आपको मिलेगा राशन कार्ड का लाभ,ऐसे चैक करें लिस्ट में नाम

Tags

Share this story