IRCTC: काउंटर टिकट का फोटो TTE को मोबाइल में दिखाकर क्या ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं आप ? जानें

Indian Railways

IRCTC: भारतीय रेल (Railway) में प्रतिदिन लाखों यात्री हर दिन यात्रा करते हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा हो जाता है कि हम रेलवे स्टेशन पर अपनी ट्रैन पकड़ने के लिए पहुंच जाते हैं तभी हमें अचानक ध्यान आता है कि हम अपनी ट्रैन टिकट तो घर पर ही भूल आएं हैं या कहीं वो खो गई है लेकिन अगर उस टिकट का फोटो आपके मोबाइल में है और उसके साथ ही IRCTC का उनके कोच और बर्थ वाला मैसेज भी है. तो क्या आप यात्रा कर सकते हैं इस विषय पर आज हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

रेलवे बोर्ड के अनुसार यदि किसी यात्री ने काउंटर से टिकट खरीदा है तो उसे हर हाल में उस टिकट को साथ रखना होगा. ऐसे मामले में टिकट का फोटो या रेलवे का एसएमएस वैलिड नहीं हो सकता. क्योंकि काउंटर का टिकट जिसके पास होगा, वह इसे रेलवे की किसी खिड़की पर जा कर कैंसिल करा सकता है. कैंसिल कराने के बाद वह रेलवे से पैसा ले लेगा. यहां तक कि ट्रेन छूटने के आधे घंटे बाद तक भी इसे कैंसिल कराया जा सकता है. यदि इस मामले में टिकट के फोटो पर ट्रेवल की अनुमति दे दी जाएगी तो रेलवे को दोतरफा घाटा होगा. एक तरफ तो रेलवे की सीट जाएगी और दूसरी तरफ टिकट कैंसिल करा के पैसा भी लिया जा सकता है.

SMS कब होता है वैलिड

मोबाइल फोन पर सीट या बर्थ और कोच नंबर के बारे में भेजे गए संदेश को वैलिड टिकट माना जा सकता है. इसे साल 2012 में ही वैलिड किया गया था। लेकिन इसके साथ कुछ शर्त है। रेल अधिकारी का कहना है कि एसएमएस उन्हीं यात्रियों के मामले में वैलिड होगा, जिन्होंने आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल फोन के ऐप (IRCTC App) से बुक कराया गया। जिन्होंने काउंटर से पेपर टिकट लिया है, उस मामले में यह वैलिड नहीं है.

काउंटर टिकट नहीं है अगर नहीं है तो ?

यदि किसी पैसेंजर ने काउंटर टिकट कटाया है और यात्रा के दौरान उसे टीटीई को नहीं दिखा सकता है, तो उस यात्री को कुछ शर्त पूरा करने पर यात्रा की अनुमति दी जा सकती है. पहले तो उसे टीटीई के सामन यह प्रूव करना होगा कि वही यात्री है, जिसके नाम से टिकट जनरेट हुआ है. दूसरा, उसे टिकट का दाम और जुर्माना देना पड़ेगा. यदि टिकट एयर कंडीशन वाले क्लास का होगा तो जीएसटी (GST) अलग से भरना होगा.

ई टिकट

ई टिकट के मामले में टिकट लेकर चलने की कोई बाध्यता नहीं है. कोई यात्री ई टिकट का प्रिंट आउट लेकर चलते हैं, तो भी कोई दिक्कत नहीं. यदि नहीं है तो उसका एसएमएस भी वैलिड होगा. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : IRCTC: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कंफर्म टिकट को कैंसिल करने से पहले जान लें, कितना देना होगा जुर्माना और जीएसटी

Exit mobile version