IRCTC FOOD SERVICE: शाकाहारी लोगों के लिए रेलवे ने शुरू की नई स्कीम,जानें कैसे उठाएं फायदा

 
IRCTC FOOD SERVICE: शाकाहारी लोगों के लिए रेलवे ने शुरू की नई स्कीम,जानें कैसे उठाएं फायदा

IRCTC FOOD SERVICE: अक्सर देखा गया है क‍ि लंबे सफर में पूरी तरह शाकाहारी भोजन करने वाले यात्र‍ियों को भोजन को लेकर परेशानी होती है। कुछ यात्रि‍यों को पेंट्री कार से म‍िलने वाले भोजन की शुद्धता पर शक रहता है और वे खाने से परहेज करते हैं।लेक‍िन अब ऐसे यात्र‍ियों को परेशानी नहीं होगी। ऐसे यात्र‍ियों को परेशानी को देखते हुए आईआरसीटीसी ने एक नई सर्विस की शुरूआत की है जिसके तहत सात्विक खाना पसंद करने वाले यात्री ट्रेन में गोव‍िंदा रेस्‍टोरेंट से खाना मंगाकर खा सकते हैं।इस्‍कॉन और आईआरसीटीसी (IRCTC) के बीच हुए करार के तहत पहले चरण में द‍िल्‍ली के हजर‍त न‍िजामुद्दीन स्‍टेशन से यह सुव‍िधा शुरू हुई है। यहां से शुरू हुई इस सर्व‍िस का र‍िस्‍पांस देखने के बाद इस सुव‍िधा को देश के दूसरे स्‍टेशनों पर भी शुरू क‍िया जाएगा।

क्या मिलेगा IRCTC FOOD SERVICE में

आईआरसीटीसी की तरफ से कहा गया क‍ि धार्म‍िक यात्रा पर जाने वालें लोगों को ध्‍यान में रखकर यह सर्व‍िस शुरू की गई है। इस सर्विस के तहत लोगों को मेन्‍यू में डीलक्‍स थाली, महाराजा थाली, पुरानी द‍िल्‍ली की वेज ब‍िरयानी, पनीर से बनी ड‍िशेज, नूडल्‍स, दाल मक्‍खनी समेत कई सात्‍व‍िक ड‍िश खाने को मिलेंगी।

WhatsApp Group Join Now

इस सर्विस का कैसे उठाएं फायदा

यद‍ि आप इस सर्व‍िस का फायदा उठाकर सफर में सात्‍व‍िक भोजन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) ई-कैटर‍िंग वेबसाइट या फूड ऑन ट्रैक एप पर बुक कर सकेंगे। यात्र‍ियों को ट्रेन छूटने से कम से कम दो घंटे पहले पीएनआर नंबर (PNR Number) के साथ ऑर्डर करना होगा। इसके बाद सात्‍व‍िक भोजन आपकी सीट पर पहुंच जाएगा।

ये भी पढ़ें: EPFO Pension Scheme- इस स्कीम से होगा कर्मचारियों की पेंशन में 300% तक का इजाफा,जानिए सरकार का नया फैसला

Tags

Share this story