IRCTC: ट्रैन के अंदर या बाहर खाने पीने के समान के ज्यादा पैसे वसूले कोई, तो यहां करें तुरंत शिकायत

 
IRCTC: ट्रैन के अंदर या बाहर खाने पीने के समान के ज्यादा पैसे वसूले कोई, तो यहां करें तुरंत शिकायत

IRCTC: जब आप ट्रैन में यात्रा करते हैं तो उस वक्त अक्सर आपने देखा होगा की खाने पीने की वस्तुओं के लिए कई बार आपसे ज्यादा पैसे वसूल लिए जाते हैं. कई बार भारतीय रेलवे  (Indian Railway) के वेंडर भी तय से अधिक कीमत ले लेते है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने एक नई व्यवस्था को लागू किया है जिसके अनुसार यात्रियों से पेंट्रीकार कर्मी किसी भी खान-पान सामग्री की अधिक कीमत नहीं वसूल सकेंगे. यात्रियों को इसके लिए कैशलेस भुगतान की भी सुविधा मिलेगी जिससे अब ऑनलाइन पेमेंट भी संभव होगा.

पेंट्रीकार को मिलेगी रेट चार्ट ID

IRCTC की ओर से पेंट्रीकार कर्मी को खान-पान सामग्री का रेट चार्ट लगा आइडी दिया गया है, ताकि यात्रियों को रेट के लिए परेशानी नहीं हो. पूर्व मध्य रेल में आइआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि पूर्व मध्य रेल की ट्रेनों में पेंट्रीकार कर्मियों को खान-पान की सामग्री का रेट चार्ट का आइडी दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में अब कोई भी यात्री मेनू कार्ड देख कर ऑर्डर कर सकते हैं, साथ ही गले में लटके आइडी में क्यूआर कोड दिखेगा जिसके माध्यम से यात्री खानपान सामग्री की कीमत का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.

IRCTC: ट्रैन के अंदर या बाहर खाने पीने के समान के ज्यादा पैसे वसूले कोई, तो यहां करें तुरंत शिकायत

मैनेजर का नाम और नंबर होगा उपलब्ध

पेंट्रीकार सुविधा वाली ट्रेनों में चलनेवाले मैनेजर का नाम व नंबर भी यात्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा, ताकि किसी तरह की समस्या पर यात्री शिकायत कर सकते हैं.इसके लिए यात्रियों के बीच मैनेजर का नाम व नंबर वाला स्लीप वितरण होगा. कोच में प्रमुख जगहों पर चिपकाया जायेगा. ट्रेनों में यह सुविधा जल्द उपलब्ध होगी.उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और इसे आप दूसरों के साथ शेयर करेंगे.

ये भी पढ़ें : जानें, रूस-यूक्रेन युद्ध का Indian Railway पर क्या पड़ रहा है असर

Tags

Share this story