IRCTC: अब आपके टिकट पर कोई भी कर सकता है यात्रा, जानें Ticket Transfer का आसान तरीका

 
IRCTC: अब आपके टिकट पर कोई भी कर सकता है यात्रा, जानें Ticket Transfer का आसान तरीका

अगर आप भारतीय रेल में ट्रैवल करते हैं तो एक टिकट पर वहीं इंसान यात्रा कर सकता है जिसका नाम टिकट में लिखा होता है लेकिन आज हम आपको जो बता रहे हैं वह शायद ही आपको पता हो। दरअसल, अब आपके ट्रेन टिकट में कोई और यात्रा (Ticket Transfer Process) कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे, तो आपको बता दें कि अब यह कैसे संभव होगा।

दरअसल यह स्थिति अब संभव है। अगर आप चागे तो अपनी ट्रेन टिकट को दूसरे को ट्रांसफर (Ticket Transfer Process) कर सकते हैं जिसके बाद वह व्यक्ति आपकी उस टिकट पर यात्रा कर सकता है। आइये जानते हैं यह नियम।

IRCTC: अब आपके टिकट पर कोई भी कर सकता है यात्रा, जानें Ticket Transfer का आसान तरीका

कैसे कर सकते हैं सफर

कई बार किसी कारण वह यात्रिओं के सामने कुछ व्यवधान आ जाती है जिसके बाद वह यात्रा नहीं कर पाता है। इसके बाद व्यक्ति टिकट कैंसिलेशन के लिए काफी पेरशान होता है और टिकट कैंसिलेशन चार्ज कटने के बाद उसका पैसा रिफंड होता है। ऐसे में IRCTC ने कुछ हल निकाला है। अब टिकट को कैंसल करने के बजाय उसे ट्रांसफर यानि Ticket Transfer Process से कर सकते हैं, जिसके बाद वह व्यक्ति उस टिकट पर यात्रा कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now

क्या है Ticket Transfer Process तरीका?

Ticket Transfer Process के लिए यात्रियों को ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे पहले निकटतम ट्रेन आरक्षण कार्यालय में एक लिखित अनुरोध सबमिट करना होगा। ई-टिकट माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति/पत्नी जैसे परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर किया जा सकता है। जिस यात्री के नाम पर टिकट जारी किया गया है, उसे ई-आरक्षण पर्ची का एक प्रिंटआउट, एक मूल आईडी कार्ड प्रमाण और उस व्यक्ति के साथ संबंध का प्रमाण देना होगा, जिसे टिकट ट्रांसफर किया जाना है। यदि यात्री ड्यूटी पर जाने वाला सरकारी कर्मचारी है और उचित अधिकार रखता है, तो ट्रेन के प्रस्थान के नियत समय से 24 घंटे पहले एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत करता है। ऐसे सभी अनुरोध केवल एक बार स्वीकृत किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- IRCTC: अब आपके टिकट पर कोई भी कर सकता है यात्रा, जानें Ticket Transfer का आसाना तरीका

Tags

Share this story