comscore
Tuesday, March 21, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसIRCTC: अब आपके टिकट पर कोई भी कर सकता है यात्रा, जानें Ticket Transfer का आसान तरीका

IRCTC: अब आपके टिकट पर कोई भी कर सकता है यात्रा, जानें Ticket Transfer का आसान तरीका

Published Date:

अगर आप भारतीय रेल में ट्रैवल करते हैं तो एक टिकट पर वहीं इंसान यात्रा कर सकता है जिसका नाम टिकट में लिखा होता है लेकिन आज हम आपको जो बता रहे हैं वह शायद ही आपको पता हो। दरअसल, अब आपके ट्रेन टिकट में कोई और यात्रा (Ticket Transfer Process) कर सकता है। अब आप सोच रहे होंगे कैसे, तो आपको बता दें कि अब यह कैसे संभव होगा।

दरअसल यह स्थिति अब संभव है। अगर आप चागे तो अपनी ट्रेन टिकट को दूसरे को ट्रांसफर (Ticket Transfer Process) कर सकते हैं जिसके बाद वह व्यक्ति आपकी उस टिकट पर यात्रा कर सकता है। आइये जानते हैं यह नियम।

कैसे कर सकते हैं सफर

कई बार किसी कारण वह यात्रिओं के सामने कुछ व्यवधान आ जाती है जिसके बाद वह यात्रा नहीं कर पाता है। इसके बाद व्यक्ति टिकट कैंसिलेशन के लिए काफी पेरशान होता है और टिकट कैंसिलेशन चार्ज कटने के बाद उसका पैसा रिफंड होता है। ऐसे में IRCTC ने कुछ हल निकाला है। अब टिकट को कैंसल करने के बजाय उसे ट्रांसफर यानि Ticket Transfer Process से कर सकते हैं, जिसके बाद वह व्यक्ति उस टिकट पर यात्रा कर सकता है।

क्या है Ticket Transfer Process तरीका?

Ticket Transfer Process के लिए यात्रियों को ट्रेन डिपार्चर के 24 घंटे पहले निकटतम ट्रेन आरक्षण कार्यालय में एक लिखित अनुरोध सबमिट करना होगा। ई-टिकट माता, पिता, भाई, बहन, पुत्र, पुत्री, पति/पत्नी जैसे परिवार के सदस्यों को ट्रांसफर किया जा सकता है। जिस यात्री के नाम पर टिकट जारी किया गया है, उसे ई-आरक्षण पर्ची का एक प्रिंटआउट, एक मूल आईडी कार्ड प्रमाण और उस व्यक्ति के साथ संबंध का प्रमाण देना होगा, जिसे टिकट ट्रांसफर किया जाना है। यदि यात्री ड्यूटी पर जाने वाला सरकारी कर्मचारी है और उचित अधिकार रखता है, तो ट्रेन के प्रस्थान के नियत समय से 24 घंटे पहले एक लिखित अनुरोध प्रस्तुत करता है। ऐसे सभी अनुरोध केवल एक बार स्वीकृत किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें- IRCTC: अब आपके टिकट पर कोई भी कर सकता है यात्रा, जानें Ticket Transfer का आसाना तरीका

Soumya Tiwari
Soumya Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
सौम्या तिवारी एक अनुभवी पत्रकार हैं जो 7 साल से मीडिया इंडस्ट्री में काम कर रही हैं। The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि लाइफस्टाइल और स्पोर्ट्स जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रही हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई IIMC DELHI से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Greater Noida: रेलवे के निर्माण कार्य के दौरान टूटकर गिरा हाईटेंशन लाइन का तार, एक की मौत

ग्रेटर नोएडा के दादरी स्थित कैलाशपुर रेलवे लाइन के...

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में चोरों ने बोला धाबा, कर दिया ये कांड

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन...

Noise GT 08: अब फोन के फीचर्स के साथ सिम लगने वाली आ गई स्मार्टवॉच, जानें खूबी

Noise GT 08: स्मार्टफोन से स्मार्टवॉच कनेक्ट करने की...