IRCTC Reserve Seat: महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित होगी सीट, जानें रेल मंत्री ने क्या घोषणा की

 
IRCTC Reserve Seat: महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित होगी सीट, जानें रेल मंत्री ने क्या घोषणा की

IRCTC Reserve Seat: महिलाओं को ट्रेन में सीट नहीं मिलने पर काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ट्रेनों में महिलाओं की सहूल‍ियत के ल‍िए भारतीय रेलवे ने रिजर्व बर्थ न‍िर्धार‍ित करने समेत कई सुविधाएं शुरू की हैं। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में मह‍िलाओं के ल‍िए स्लीपर क्लास में 6 बर्थ आरक्षित रहेंगी।

IRCTC Reserve Seat से कौन सी ट्रेनों में मिलेगा फायदा

भारतीय रेलवे की तरफ से लंबी दूरी की ट्रेन में महिलाओं के लिए सीट रिजर्व की गई है। मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में मह‍िलाओं के ल‍िए स्लीपर क्लास में 6 बर्थ आरक्षित रहेंगी। राजधानी एक्‍सप्रेस, गरीब रथ और दूरंतो समेत पूरी तरह से AC एक्सप्रेस ट्रेनों की थर्ड एसी में 6 बर्थ महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। RPF, GRP और जिला पुलिस यात्रियों को सुरक्षा मुहैया कराएगी।

WhatsApp Group Join Now
IRCTC Reserve Seat: महिलाओं के लिए अलग से आरक्षित होगी सीट, जानें रेल मंत्री ने क्या घोषणा की

ट्रेनों और स्टेशनों पर महिलाओं समेत अन्‍य यात्रियों के लिए भी GRP सुरक्षा मुहैया कराएगी। प्रत्‍येक स्लीपर कोच में 6 लोअर बर्थ, थर्ड एसी कोच में 4 से 5 लोअर बर्थ और 2 टियर एसी में 3 से 4 लोअर बर्थ सीन‍ियर स‍िटीजन, 45 वर्ष या इससे ज्‍यादा उम्र की महिलाओं और गर्भवती महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं। रेल मंत्री के इस फैसले से जनता काफी खुश है। महिलाओं के लिए ट्रेन में आरक्षण बेहद जरुरी था। लम्बी दूरी वाली यात्रा काफी परेशानी भरी रहती थी ऐसे में सीट नहीं मिलना बड़ी दिक्क्त थी।

इसे भी पढ़ें: Indian Railways: वेटिंग लिस्ट वालों को ट्रेन में मिलेगी कन्फर्म सीट, जानें रेलवे ने क्या किया बदलाव

Tags

Share this story