{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gold Price Update: क्या जल्द 60,000 रुपए होने वाला है सोने का भाव? जानें इस पर शीर्ष अधिकारी का कहना

 

Gold Price Update: सर्राफे बाजार में सोने और चांदी का भाव दिन प्रतिदिन आसमान छूता जा रहा है. इस वजह से ग्राहक के साथ ही दुकानदार भी परेशान हैं. आज यानि 16 जनवरी को सोने के भाव में 210 रुपए प्रति दस ग्राम का उछाल आया है, जबकि पिछले तीन दिनों में गोल्ड पर 700 से अधिक रुपए की तेजी दर्ज की जा रही है. वहीं चांदी की बात करें तो इसके रेट में भी आज मामूली सी 150 रुपए की तेजी आई है.

वहीं गोल्ड के रेट लेकर एक अधिकारी ने अधिकारी ने रिकॉर्ड तोड़ तेजी आने की उम्मीद जताई है. मद्रास ज्वैलर्स एंड डायमंड मर्चेट्स एसोसिएशन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि सोने की कीमतें जल्द ही 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट तक पहुंचने की उम्मीद है, जो सोमवार को 58,550 रुपये तक पहुंच गई थी.

https://twitter.com/IANSKhabar/status/1614968602784051201

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के भाव फिर से ऊपर चले गए हैं, इसलिए 22 कैरट वाला सोने का दाम 52,200 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 56,950 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं एक किलो चांदी लेने के लिए आपको 72,900 रुपए देने होंगे.

मिस्ड काल देकर जानें सोने के रेट

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को छोड़कर 22 कैरेट और 18 कैरेट वाले गोल्ड के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. फिर कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए आपको रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस