ITR Filing Last Date: ये है आईटीआर भरने की आखिरी तारीख! कैसे करें फाइल, जानें सही तरीका

 
ITR Filing Last Date: ये है आईटीआर भरने की आखिरी तारीख! कैसे करें फाइल, जानें सही तरीका

ITR Filing Last Date: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने आईटीआर फॉर्म को एक महीने पहले ही जारी कर दिया है. आयकरदाता 31 जुलाई तक अपना ITR दाखिल कर सकेंगे. नए असेसमेंट ईयर यानी 2023-24 की शुरुआत 1 अप्रैल से होगी. हर साल अंतिम तिथि के बाद भी तारीख को आगे बढ़ा दिया जाता है. हालांकि, इस बार ऐसा होने की उम्मीद नहीं दिख रही है. ज्ञात हो कि इनकम टैक्स की नई दरें इस वित्त वर्ष के लिए नहीं हैं.

ITR को वेरीफाई करना है जरूरी

अगर आप आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इसका सत्यापन (ITR VERIFICATION) किया जाना जरूरी है. आयकर कानूनों के अनुसार, यदि आईटीआर को दाखिल करने की तारीख से 120 दिनों के भीतर सत्यापित नहीं किया जाता है तो इसे वैध नहीं माना जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
ITR Filing Last Date: ये है आईटीआर भरने की आखिरी तारीख! कैसे करें फाइल, जानें सही तरीका

ऐसे करें फाइल (ITR Filing Last Date)

  • इसके लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट www.incometax.gov.in/iec/foportal पर जाना होगा.
  • अब अपना रजिस्ट्रेशन डिटेल भरें और ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉगइन करें.
  • इसके बाद डैशबोर्ड पर अपना आईटीआर फाइल करने का ऑप्शन चुनें.
  • अससेमेंट ईयर 2022-23 का ऑप्शन सेलेक्ट करें.
  • अब आगे बढ़ने के लिए अपने फाइलिंग का तरीका और आपके लिए लागू आईटीआर फॉर्म चुनें.
  • अपने पहले से भरे हुए डेटा की समीक्षा करें और अगर कुछ एडिट करना है तो वो करें.
  • अपनी इनकम और डिडक्शन लिखें और चेक करें कि कहीं कोई liability तो नहीं है.
  • अब इसे वेरीफाई कर दें और प्रोसेस पूरा करें.
  • जब प्रोसेस पूरा हो जाएगा तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आपको कंफर्मेशन का मैसेज मिलेगा.

ये भी पढ़ें: EPFO- सरकार इस दिन डालेगी ब्याज का पैसा,यहां जाने कैसे कर सकते हैं घर बैठे चेक

Tags

Share this story