ITR: आईटीआर फाइल करने को लेकर IT डिपार्टमेंट ने जारी किये निर्देश,जानिए पूरी डिटेल

 

ITR: आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई तेजी से नजदीक आ रही है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट लगातार लोगों को कह रहा है कि डेडलाइन का इंतजार न करें और बिना देरी किए फटाफट अपना आईटीआर फाइल कर दें।फिलहाल ITR भरने की डेडलाइन 31 जुलाई 2022 है।आम जनता के पास अब मुश्किल से 10 दिन भी नही बचे है।ऐसे में लेट-लतीफी टैक्सपेयर्स को भारी पड़ सकती है।अब इसको लेकर न्यूज ऐजेंसी पीटीआई ने रेवेन्यु आफिसर के हवाले से बताया है कि सरकार अब डेडलाइन बढ़ाने को लेकर कोई विचार नही कर रही है।फाइनेंशियल ईयर 2021-22 (FY22) यानी असेसमेंट ईयर 2022-23 (AY23) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है।इसलिए आम जनता के पास अब ITR फाइल करने के लिए महज 8 दिन ही बचे हैं क्योंकि न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक सरकार इस बार डेडलाइन को आगे बढ़ाने के बारे में कोई विचार नहीं कर रही है।

कितने यूजर्स कर चुके ITR फाइल

इनकम टैक्स इंडिया के सोशल मीडिया अकाउंट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 28 जुलाई तक 4.09 करोड़ यूजर्स ने ITR फाइल कर दी है। इनमें से 36 लाख के करीब यूजर्स ने 28 जुलाई के दिन ITR फाइल की है।

HTML

इस पर ऑप्टिमा मनी मैनेजर्स के एमडी और सीईओ पंकज मथपाल कहते हैं, " इससे एक साल पहले ITR फाइल करने वालों की कुल संख्या 6.68 करोड़ थी। वहीं, सितंबर 2021 तक आईटीआर फाइल करने वालों की कुल संख्या लगभग 5.70 करोड़ थी। अगर हम 28 जुलाई 2022 तक दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या से तुलना करें तो लगभग 1.7 करोड़ का अंतर आ जाता है। यह बड़ा अंतर है, ऐसे में आईटीआर फाइलिंग की डेडलाइन बढ़ाने के बारे में सोचा जा सकता है।"वहीं, कार्तिक झावेरी, निदेशक - वेल्थ एट ट्रांसेंड कैपिटल ने कहा, "आईटी डिपार्टमेंट के मैसेज में लिखा है कि 28 जुलाई को दाखिल किए गए आईटीआर की कुल संख्या लगभग 36 लाख है। 31 जुलाई तक यह संख्या आसानी से 5 करोड़ को पार करने की उम्मीद है। हर साल की तरह इस बार भी आखिरी टाइम में रिटर्न फाइल की संख्या में उछाल की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो आंकड़ा 5.35 करोड़ से 5.5 करोड़ के आसपास आ जाएगा। ऐसे में डेडलाइन बढ़ाने जाने की संभावना कम ही है।"

WhatsApp Group Join Now

यह भी पढ़े: PM Kisan Samman Nidhi Yojna: 11वीं किस्त के आने से पहले इस योजना में हुए दो बड़े बदलाव, पढ़िए पूरी खबर

Tags

Share this story