{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Jeevan Umang Policy: मात्र 45 रूपए जमा करने पर सालाना मिलेंगे 36 हजार, जानें कैसे मिलेगी ये पॉलिसी

 

Jeevan Umang Policy: एलआईसी ने लोगों का जीवन आसान कर दिया है. एलआईसी समय-समय पर ग्राहकों के लिए बेहतरीन स्कीम्स लेकर आता रहता है. मगर यहां एक ऐसे प्लान के बारे में बताया जा रहा है जहां निवेश करने पर आपका भविष्य सिक्योर हो सकता है.

एलआईसी की एक खास स्कीम का नाम Jeevan Umang Policy है. इसमें निवेश करने पर आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है. इस बेहतरीन पॉलिसी के बारे में आपको जानना चाहिए.

कैसी है Jeevan Umang Policy?

LIC की जीवन उमंग पॉलिसी दूसरी स्कीम्स से बहुत अलग है. इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल की उम्र तक के लोग ले सकते हैं. यह एक एंडोमेंट प्लान है जिसमें लाइफ कवर के साथ मैच्योरिटी पर एकमुश्त रकम मिल जाती है. मैच्योरिटी पूरी होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके अकाउंट में आ जाएगी. वहीं दूसरी ओर पॉलिसीधारक की मृत्यु होने पर उसके घरवालों और नॉमिनी को एकमुश्त रकम मिल जाती है.

पॉलिसी लेने के हैं जबरदस्त फायदे

इस स्कीम की एक और खासियत ये है कि इसमें 100 साल तक कवरेज भी मिल जाता है. अगर आप इस पॉलिसी में हर महीने 1350 रुपये प्रीमियम के तौर पर जमा करते हैं तो साल में 16,200 रुपये जमा होते हैं. अगर इस पॉलिसी को 30 सालों तक आप चलाते हैं तो आपके 4 लाख 86 हजार रुपये जमा होते हैं. आपके इस निवेश पर कंपनी आपको 31वें साल से 36 हजार हर साल का रिटर्न देना शुरू करती है.

पॉलिसी लेने वाले की अगर किसी वजह से मौत हो जाती है या फिर वो विकलांग हो जाता है तो भी उन्हें लाभ मिलता है. मार्केट जोखिम से इस पॉलिसी पर इसका प्रभाव नहीं पड़ता है. इस पॉलिसी पर एलआईसी के फायदे और नुकसान का प्रभाव जरूर पड़ता है. इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के अंतर्गत इस पॉलिसी को लेने में छूट मिलती है.

इसे भी पढ़ें: CNG Price Hike: फिर बढ़े सीएनजी के दाम, जानें दिल्ली-एनसीआर समेत इन शहरों के नए प्राइज