Johnson Baby Powder: बच्चों की फेवरेट जॉनसन कंपनी हो सकती है बंद, जानें क्या है वजह

 
Johnson Baby Powder: बच्चों की फेवरेट जॉनसन कंपनी हो सकती है बंद, जानें क्या है वजह

Johnson Baby Powder: एक्सपर्ट्स हमेशा बच्चों की कोमल त्वचा के लिए जॉनसन बेबी बाउडर या उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की सलाह देते हैं. दशकों से दुनियाभर में जॉनसन्स का प्रोडक्ट्स बच्चों के लिए इस्तेमाल हो रहा है. मगर अब उन लोगों के लिए बुरी खबर है जिन्हें अपने बच्चों के लिए Johnson Baby Powder बहुत पसंद है. खबर है कि अब इस कंपनी के सभी प्रॉडक्ट्स बंद हो सकते हैं. मगर इसको लेकर विवाद क्या है और ये क्यों बंद हो रहा है चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

क्यों बंद हो रहा है Johnson Baby Powder?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र सरकार के खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) ने जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड के मुंबई और मुलुंड में मैन्युफैक्चरिंग व्यवस्था के लाइसेंस को रद्द कर दिया है. इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र एफडीए ने जॉनसन बेबी पाउडर के कुछ सैंपल महाराष्ट्र की तीन जगहों से लिए जिसमें कुछ हानिकारक चीजें पाई गईं. बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ किए जाने के आरोप को लगाते हुए सरकार ने तुरंत इसपर रोक लगा दी. वैसे जॉनसन कंपनी काफी पुरानी है और कई दशकों से भारत में भी इसके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जा रहा था.

WhatsApp Group Join Now
Johnson Baby Powder: बच्चों की फेवरेट जॉनसन कंपनी हो सकती है बंद, जानें क्या है वजह
Image Credits: Pexels

साल 1947 में अमेरिका की बहुराष्ट्रीय कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने भारत में अपनी शुरुआत की. इसके बाद कंपनी ने पूरे भारत में Johnson Baby Powder बेचा जा रहा था. कंपनी का बेबी पाउडर बड़े पैमाने पर भारत के घरों में यूज किया जाता है. जॉनसन एंड जॉनसन प्राइवेट लिमिटेड पाउडर के अलावा शैंपू, टीशू, ग्राइपवॉटर, पेपर्स, साबुन, क्रीम जैसे कई प्रोडक्ट्स बनाती है.

इसे भी पढ़ें : Sukanya Samriddhi Yojana के तहत बेटी की शादी पर मिलेंगे 15 लाख रुपये,यहां जाने पूरी डिटेल

Tags

Share this story