काम की बात: इंटरनेट के बिना कैसे कर सकते हैं UPI से पेमेंट, जानें तुरंत

 
काम की बात: इंटरनेट के बिना कैसे कर सकते हैं UPI से पेमेंट, जानें तुरंत

UPI Transfer : आज के समय में भारत में अधिकतर लोग अब ऑनलाइन पेमेंट करते हैं. लेकिन उनके सामने जब समस्या आ जाती है तब उनके पास इंटेनेट नहीं होता है. लेकिन अब आप बिना इंटरनेट के भी UPI Transfer कर सकते हैं. और इसके लिए आपको USSD कोड की मदद लेनी होगी. तो चलिए हम आपको इसका पूरा प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप यहां पर बताते हैं. कई बार UPI ऐप्स जैसे PhonePe, Google Pay, Paytm से पैसे भेजते समय इंटरनेट ठीक से काम नहीं करता है. और ऐसे में UPI-बेस्ड डिजिटल पेमेंट नहीं हो पाता है. लेकिन, अब आप बिना इंटरनेट के भी काफी आसानी से USSD कोड की मदद से आसानी से UPI पेमेंट कर सकते हैं. अगर आपके फोन में इंटरनेट या मोबाइल डेटा नहीं भी काम कर रहा है तो इस सर्विस के जरिये आप पेमेंट कर सकते हैं.

काम की बात: इंटरनेट के बिना कैसे कर सकते हैं UPI से पेमेंट, जानें तुरंत
Image Credit- Pixabay

हालांकि, इसके लिए मोबाइल में नेटवर्क का होना जरूरी है. यानी अगर आप कॉल कर पा रहे हैं तो आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. आपको बता दूं कि इसके लिए पहले आपको अपने मोबाइल पर *99# डायल करना होगा. इस USSD सर्विस का इस्तेमाल करके आप UPI से पैसे ट्रांसफर से लेकर UPI पिन चेंज करने तक के लिए कर सकते हैं. यानी सीधे तौर से ये सर्विस इंटरनेट ना होने पर इमरजेंसी में काफी काम आएगी. हम आपको यहां *99# के जरिए UPI पेमेंट करने का पूरा प्रोसेस बता रहे हैं.इसके लिए आपको पहले अपने फोन के डायलर में जाना होगा. डायलर में जाने के बाद *99# टाइप कर कॉल बटन को टच करना होगा.

WhatsApp Group Join Now

इसके बाद आपके सामने एक पॉप-अप मेन्यू आएगा. इसमें आपको कई विकल्प मिलेंगे। इसमें सेंड मनी का ऑप्शन यानी 1 नंबर को सेंड करना होगा. इसके बाद आपको पैसे भेजने के कई ऑप्शन्स जैसे बैंक अकाउंट डिटेल्स, मोबाइल नंबर, UPI आईडी मिलेंगे. इसमें से आपको जिस माध्यम से पैसे भेजना है उसे सेलेक्ट करना होगा. फिर आप डिटेल्स भर कर जितने पैसे भेजना चाहते है उसे भर दें. इसके बाद आप UPI पिन देकर तक ट्रांसफर पूरा कर सकते हैं. आपको बता दें कि इस सर्विस का उपयोग करने के लिए आपका नंबर UPI के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए तभी हो पायेगा.

अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इस खबर को जरूर शेयर करें.

ये भी पढ़ें : Pan Card: ऑनलाइन तरीके से पेन कार्ड में फोटो या सिग्नेचर को बदलें तुरंत, इन स्टेप्स को करें फॉलो

Tags

Share this story