Kiwi Ki Kheti: कोरोना के बाद ज्यादातर लोगों की रूची ऐसी बिजनेस की तरफ बढ़ी है जिसे घर से ही शुरू किया जा सके। बता दें कि ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है कीवी की खेती(Kiwi Ki Kheti) करने का बिजनेस। आइए अब विस्तार से जानते हैं इस बिजनेस के बारे में ..
कहां होती हैं कीवी की खेती
आजकल कीवी की खेती को नोटों की खेती कहा जाता है, मतलब जो किसान कीवी की खेती (Kiwi Ki Kheti) कर रहा है मतलब वह फल नहीं पैदा कर रहा वह रुपए पैदा कर रहा है। कीवी की खेती भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नागालैंड, केरल, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय जैसे राज्यों हो रही है। कीवी की खेती काफी कम लागत पर की जा सकती है।
ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

कैसे करें Kiwi Ki Kheti?
कीवी की खेती करने के लिए किसानों को ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। कीवी के पौधों को वडिंग विधि, ग्राफ्टिंग विधि या फिर लियरिंग विधि के द्वारा किया जा सकता है। जिस जगह पर इस पौधे को लगाना है वहां पर गड्ढा खोदकर आलू साड़ी खाद मिट्टी लकड़ी का बुरादा और कोयले का चुरा डाले। के मौसम में 10 से 15 दिन के बीच सिंचाई करें।
कितनी होगी कमाई
कीवी का एक फल 25 से लेकर 35 रुपए तक में बिकता है। कई बार तो इसकी कीमत और भी ज्यादा हो जाती है। कोरोना काल में कीवी ढूंढने से नहीं मिल रहा था। उस समय एक फल की कीमत 50 से 60 रुपए प्रतिफल तक पहुंच गया था। ऐसे में आप कीवी से होने वाले फायदे के संबंध में सोच सकते हैं।आपको बता दें कि भारतीय बाजार में कीवी के फल 200 से 300 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Business Idea- फायदा ही फायदा! नाममात्र की इन्वेस्टमेंट और महीने के कमाएं 40 से 50 हजार रुपए, जानिए कैसे?
मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट