comscore
Monday, March 20, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसKotak Mahindra Bank: अब निवेश करने पर होगी मोटी कमाई, बैंक ने किया एफडी दरों में इजाफा

Kotak Mahindra Bank: अब निवेश करने पर होगी मोटी कमाई, बैंक ने किया एफडी दरों में इजाफा

Published Date:

Kotak Mahindra Bank: कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसी खुशखबरी का ऐलान किया है जिसके सुनते ही ग्राहक खुशी से झूम उठेंगे.अगर Kotak Mahindra Bank में डिपॉजिट कराई रखी है या कराने वाले हैं तो पहले के मुकाबले अब ज्यादा मुनाफा मिलेगा . जी हां बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बढ़ी हुई दरें 27 फरवरी, 2023 से लागू हो गई हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं विस्तार से..

इतनी बढ़ी हैं ब्याज दरें

बैंक 7 से 14 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दर और 15 से 30 दिनों तक 3 फीसदी ब्याज दर मिलेगी. वहीं 31 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 3.25 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है. इसके अलावा 46 से 90 दिनों की एफडी पर 3.50 फीसदी ब्याज मिलेगा. इसी तरह 91 और 120 दिनों के बीच की एफडी पर अब 4 फीसदी ब्याज मिलेगा.वहीं 121 से 179 दिनों तक मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर, कोटक महिंद्रा बैंक 4.25 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा, जबकि 180 दिनों से 363 दिनों तक की डिपॉजिट पर बैंक ने अपनी पिछली ब्याज दर 6 प्रतिशत बनाए रखी है.

Kotak Mahindra Bank

Kotak Mahindra Bank

वहीं, 364 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.25 प्रतिशत बनी रहेगी. वहीं, 365 दिनों से 389 दिनों में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर ब्याज दर 7 प्रतिशत कर दी गई है.

बैंक 390 दिनों (12 महीने और 25 दिन) से 3 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7.20 प्रतिशत की ब्याज दर देना जारी रखेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक 3 साल और उससे अधिक की अवधि के लिए 6.20 से 6.50 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करता रहेगा.

ये भी पढ़ें : Indian Railways: रेलवे ने यात्रियों के लिए किया बड़ा ऐलान, अब चलती ट्रेन में बिना जुर्माने के तुरंत मिल जाएगी टिकट, तुरंत देखें पूरी खबर

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Lenovo V15 Laptop: 4GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज के साथ आ गया सस्ता लैपटॉप, जानें फीचर्स

Lenovo V15 Laptop: अक्सर काम करते समय लैपटॉप स्क्रीन...

Japan के प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात, कई अहम समझौतों पर लगी मुहर

Japan के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली स्थित...

Xiaomi Fan: बस एक आवाज से आपका फैन हो जाएगा ऑन! जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Xiaomi Fan: गर्मी में ठंडी हवा देने वाला शाओमी...