Business Idea: 5,000 रुपए लगाकर शुरू करें ये काम, नहीं मिलेगा जरा भी आराम! होगी एक नंबर कमाई

 
Business Idea: 5,000 रुपए लगाकर शुरू करें ये काम, नहीं मिलेगा जरा भी आराम! होगी एक नंबर कमाई

Business Idea: अगर आप नौकरी से तंग आ गए हैं और अपना खुद का व्यापार करना चाह रहे हैं तो समझ लीजिए आपका काम बन गया. हम आपके लिए आज एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिसमें आपको केवल 5,000 रुपए की लागत लगानी होगी बस फिर आप आराम से रोजाना की मोटी कमाई कर सकते हैं, क्योंकि सर्दियों में इसकी डिमांड कई गुना बढ़ जाती है, तो चलिए जानते हैं इस खास काम धंधे के बारे मेंं...

कच्चा माल

जी, हां जिस बिजनेस के बारे में हम आपसे बात कर रहे हैं वो है कुल्लड़ बनाने का. जिसकी सर्दियों के मौसम में अधिक डिमांड रहती है. कुल्लड़ बनाने के लिए आपको कोई खास लागत नहीं चाहिए होती है इसमें बस आपको कुल्लड़ बनाने के लिए एक कारीगर रखना होगा या फिर आप खुद भी बना सकते हैं. इसके केवल आपको केवल अच्छी खासी मिट्टी चाहिए होती है, जो कि तालाब के किनारे या किसी खेत से भी मिल सकती है.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

तीन प्रकार के होते हैं कुल्लड़

अगर कुल्लड़ बनाएं तो तीन प्रकार का माल रखें जैसे कि चाय वाले कुल्लड़, दूध वाले कुल्लड़ और लस्सी वाले कुल्लड़. साथ ही आप मिट्टी की प्याली भी बना सकते हैं. देखा जाए तो मौसम के हिसाब से सर्दियों में चाय और दूध वाले कुल्लड़ सबसे ज्यादा बिकते हैं, इसलिए कोशिश करें इन दो चीजों का स्टॉक ज्यादा रखें. साथ ही आप यह होलसेल और रिटेल दोनों में ही बेच सकते हैं.

कितनी होगी कमाई

वहीं चाय वाले कुल्लड़ आप बाजार के भाव 50 रुपए सैकड़ा के हिसाब से बेच सकते हैं. इसके अलावा लस्सी और दूध वाले कुल्लड़ के रेट सेम होते हैं 150 रुपए सैकड़ा क्योंकि दोनों का साइज लगभग एक जैसा ही होता है, जबकि प्याली 100 रुपए सैकड़ा चल रही है. मांग बढ़ने पर इनके अच्छे रेट भी मिलते हैं.

ये भी पढ़ें: 31 दिसंबर के बाद फ्री में नहीं मिलेगा राशन! जानें क्यों लगाए जा रहे ऐसे कयास

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story