RBI लाया नया नियम! अब घर बैठे होगा KYC अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा बैंक, जानें पूरा प्रोसेस

 
RBI लाया नया नियम! अब घर बैठे होगा KYC अपडेट, नहीं जाना पड़ेगा बैंक, जानें पूरा प्रोसेस

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की परेशानी को समझते हुए केवाईसी अपडेट (KYC Update) का एक नया नियम लेकर आई है. इस नियम के तहत अब ग्राहकों को केवाईसी के लिए बैंक के चक्कर नहीं लगाने होंगे. मतलब ये है कि अब लोग घर बैठे ही ऑनलाइन वीडियो काल के जरिए अपनी केवाईसी करवा सकते हैं. आरबीआई ने ये आदेश सभी बैकों के जारी कर दिए हैं.

आरबीआई (RBI) के मुताबिक अगर ग्राहकों ने पहले वैध दस्तावेज जमा कर दिए हैं और अपना पता नहीं बदला है तो उन ग्राहकों को केवाईसी विवरण अपडेट करने के लिए अपने बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं है. केवाईसी को लेकर आरबीआई ने कहा कि अगर केवाईसी में कोई बदलाव नहीं होता है तो Re-KYC को केवल सेल्फ डिक्लेयरेशन के भी कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

दरअसल, आरबीआई को बैंकों के खिलाफ लगातार शिकायत मिल रही थी कि ऑनलाइन डॉक्यूमेंट जमा कराने के बाद भी डिजिटल री-केवाईसी का प्रोसेस बैंकों के वेबसाइट और मोबाइल एप के जरिए प्रोसेस नहीं हो पाता है. इस वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था.

घर बैठे ऐसे अपडेट करें अपना केवाईसी

आरबीआई के मुताबिक, ग्राहक अब घर बैठे ही अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एटीएम, ऑनलाइन बैंकिंग या इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल एप या फिर पत्र के माध्यम से ही री-केवाईसी का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं. अगर आपको केवल एड्रेस बदलना है तो इन माध्यमों के जरिए एड्रेस प्रूफ जमा कराएं.

ये भी पढ़ें: बदल गया है बीबी के घूमने का मूड! बिना केंसल किए आगे की डेट में ऐसे बुक करें टिकट

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story