LIC ने होम लोन लेने वालों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरों में की इतनी बढ़ोतरी

 
LIC ने होम लोन लेने वालों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरों में की इतनी बढ़ोतरी

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सहायक कंपनी एलआईसी हाउसिंग फायनेंस लोगों को घर, जमीन, दुकान आदि संपत्ति खरीदने के लिए लोन उपलब्ध कराती है. एलआईसी से होमलोन लेने वाले ग्राहकों की संख्या अधिक है. अगर आप खुद का घर खरीदने के लिए एलआईसी से लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल, एलआईसी ने ब्याज दरों को बढ़ाकर इसे पहले की तुलना में महंगा कर दिया है.

सिबिल स्कोर के हिसाब से मिलता है लोन

एलआईसी की वेबसाइट के अनुसार 800 सीबिल स्कोर वाले नौकरीपेशा और प्रोफेशनल्स को 15 करोड़ तक का लोन 8.30 फीसदी की दर से मिल सकेगा.बता दें कि ये सबसे कम ब्याज दर है.इसके बाद 750-799 क्रेडिट स्कोर वाले नौकरीपेशा प्रोफेशनल्स को 8.40 फीसदी की दर से 5 करोड़ तक का लोन मिल सकेगा.

WhatsApp Group Join Now

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

एलआईसी की नई ब्याज दरों के बाद 700-749 सीबिल स्कोर वाले ग्राहकों को 8.70 फीसदी की दर से 50 लाख रुपये तक का लोन मिल सकेगा. इसी तरह सेम सीबिल स्कोर पर 50 लाख से 2 करोड़ रुपये तक का लोन 8.90 फीसदी की ब्याज दर ऑफर की गई है.

LIC ने होम लोन लेने वालों को दिया बड़ा झटका, ब्याज दरों में की इतनी बढ़ोतरी

LIC देती है इतने प्रकार के लोन

एलआईसी ने कहा है कि 30 लाख रुपये तक के लोन के लिए संपत्ति मूल्य का 90 फीसदी होगा. जबकि, 30 लाख से 75 लाख के लोन पर संपत्ति मूल्य पर 80 फीसदी होगा. एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस की ओर से दिए जाने वाले होम लोन इस प्रकार हैं.

  • निवासी के लिए होन लोन
  • एनआरआई के लिए होमलान
  • प्लॉट लोन
  • गृह सुधार लोन
  • गृह नवीनीकरण लोन
  • टॉप अप लोन
  • बैलेंस ट्रांसफर लोन

नौकरीपेशा लोगों के लिए फायदे के सौदा

अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको एलआईसी से होम लोन लेना सस्ता पड़ सकता है और आपकी ईएमआई भी कम रहेगी, क्योंकि नौकरीपेशा के लिए लोन चुकाने की समयसीमा 30 साल है. अगर आप नौकरी नहीं करते हैं तो आपको ईएमआई ज्यादा देनी होगी क्योंकि सेल्फ इंप्लॉयड और अन्य के लिए यह समय-सीमा 25 साल है.

यह भी पढ़ें: SIP- रोजाना 100 रूपये बचाकर कमाएं 30 लाख रूपये की मोटी रकम,पूरी डिटेल जानने के लिए पढ़ें ये खबर

मिस न करें : ज़िन्दगी जीने और स्वस्थ रहने के सटीक उपाय

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Tags

Share this story