LIC ने एक नई पॉलिसी की पेश, फिक्सड इनकम के साथ मिलेंगे कई बड़े फायदे

 
LIC ने एक नई पॉलिसी की पेश, फिक्सड इनकम के साथ मिलेंगे कई बड़े फायदे

LIC ने आज एक नई पॉलिसी बीमा ज्योति (Bima Jyoti) लॉन्च की है.जो कि नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडीविज्युअल, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट, लाइफ इंश्योरंस सेविंग्स प्लान है. बता दें कि कंपनी ने ट्वीट करके इस पॉलिसी के बारे में जानकारी दी है. आइए जानते हैं सबसे पहले इस पॉलिसी की खासियत.

पॉलिसी की खासियत-

  • इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं.
  • इसके लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल की है.
  • इसके अलावा परिपक्वता पर अधिकतम आयु सीमा 75 साल की है.
  • पॉलिसी बैक डेटिंग की सुविधा
  • पॉलिसी अवधि के दौरान गारंटीड एडीशन 50 रुपए प्रति हजार प्रति वर्ष बोनस.
  • ग्राहकों को मैच्योरिटी सेटलमेंट ऑप्शन की सुविधा मिलेगी.
  • इस पॉलिसी में प्रवेश की न्यूनतम आयु 90 दिन और अधिकत 60 वर्ष है.
  • 5, 10 और 15 सालों की किस्तों में परिपक्वता और मृत्यु लाभ के लिए ऑप्शन मिलेगा.
  • पालिसी अवधी की तुलना में 5 वर्ष कम प्रीमियम का भुगतान.
https://twitter.com/LICIndiaForever/status/1363790255548080132?s=20

पॉलिसी टर्म और PPT

यह पॉलिसी 15 से 20 साल के लिए है और प्रीमियम भुगतान अवधि (Premium Paying Term -PPT) संबंधित पॉलिसी की शर्तों से 5 साल कम होगी. यह 15 साल की पॉलिसी टर्म के लिए PPT 10 साल होगी और 16 साल की पॉलिसी के लिए PPR 11 साल होगी.

सम एश्योर्ड लिमिट

इस पॉलिसी में मिनिमम बेसिक सम एश्योर्ड (minimum Basic Sum Assured) 1 लाख रुपये है और उसके बाद 25,000 रुपये का है. अधिकतम के लिए कोई लिमिट नहीं है.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: पेट्रोल और डीजल के दामों में एक बार फिर आया उछाल, जानें कहां क्या है रेट

Tags

Share this story