comscore
Friday, March 31, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसLIC Dhan Varsha Plan: ये पॉलिसी में निवेश करने पर होगी पैसों की वर्षा, देती है आपको 10 गुना तक रिटर्न

LIC Dhan Varsha Plan: ये पॉलिसी में निवेश करने पर होगी पैसों की वर्षा, देती है आपको 10 गुना तक रिटर्न

Published Date:

LIC Dhan Varsha Plan: आज अनिश्चितता भरे दौर में किसी के साथ कब कोई अप्रिय घटना हो जाए, इसके बारे में कहा नहीं जा सकता. ऐसे में परिवार का आर्थिक भविष्य सुरक्षित करने के लिए उचित जगह पर निवेश करना जरूरी हो जाता है. आज हम आपको सरकार की एक ऐसी ही योजना के बारे में बताने जा रहे हैं. सरकार की ओर से यह योजना जीवन बीमा निगम यानी LIC चला रही है.जिसमें पैसा इन्वेस्ट करने पर आपको 10 गुना ज्यादा रिटर्न मिलता है. आइए इस योजना के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.

LIC Dhan Varsha Plan

इस योजना का नाम एलआईसी धन वर्षा 866 योजना (LIC Dhan Varsha Plan 866) है. यह योजना आपको आर्थिक अनिश्चितताओं से सुरक्षा और बचत दोनों का फायदा देती है. यह योजना व्यक्तिगत, सिंगल प्रीमियम, नॉन पार्टिसिपेटिंग और सिंगल प्रीमियम वाली जीवन बीमा पॉलिसी है. यानी कि इस योजना में केवल एक बार ही प्रीमियम जमा करना पड़ता है. उसके बाद एक निश्चित समयावधि पर आपको जमा की गई रकम का 10 गुना तक रिटर्न मिल जाता है.

LIC Dhan Varsha Plan

एलआईसी धन वर्षा 866 योजना (LIC Dhan Varsha Plan 866) को लेने के बाद अगर किसी वजह से पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता दे दी जाती है. खास बात ये है कि इस स्कीम को ऑनलाइन नहीं खरीदा जा सकता. इसे आप केवल एलआईसी एजेंट के जरिए ही ले सकते हैं. 

LIC Dhan Varsha Plan में मिलते है दो विकल्प

इस पॉलिसी के मेच्योर होने की अवधि 15 साल है. इस स्कीम में कंस्यूमर को 2 विकल्प दिए जाते हैं. पहला विकल्प जमा किए गए प्रीमियम पर 1.25 गुना रिटर्न देने का होता है. यानी कि अगर आपने एकमुश्त 10 लाख रुपये देकर पॉलिसी ली है तो 15 साल बाद आपको 12 लाख 50 हजार रुपये मिल जाएंगे. इस अवधि में अगर धारक की मौत हो जाती है तो यह धनराशि उसके नॉमिनी को मिल जाएगी.

LIC Dhan Varsha Plan
source_ The Vocal News

दूसरे विकल्प में मिलता है 10 गुना रिस्क कवर

दूसरे विकल्प में 10 गुना रिस्क कवर मिलता है. यानी कि 10 लाख की पॉलिसी लेने पर आपको 1 करोड़ का रिस्क कवर शुरू हो जाता है. ऐसी स्थिति में बीमा अवधि के दौरान धारक की मौत होने पर परिवार को 1 करोड़ रुपये मिल जाएंगे.

खास बात ये है कि आप 3 साल के बच्चे से लेकर 60 साल तक की उम्र तक के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं. इस पॉलिसी से न केवल पैसा सिक्योर हो जाता है बल्कि आप भविष्य में आने वाली किसी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहते हैं.

ये भी पढ़ें: LIC WhatsApp Services- अब घर बैठे होगा आपकी सभी समस्याओं का समाधान, एलआईसी ने शुरू की खास सुविधा

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Monalisa को छोटी स्कर्ट में देख Nirahua के दिल में मची खलबली, आप भी देखें यह पैसा वसूल वीडियो

भोजपुरी क्वीन मोनालिसा (Monalisa) और भोजपुरी किंग निरहुआ (Nirahua)...

Noida: कर्मचारियों के पीएफ का करोड़ों रुपए डकारने का आरोप, कंपनी मालिक गिरफ्तार

Noida: गौतमबुद्ध नगर की थाना फेस-2 पुलिस ने भविष्य...

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने हिंदी पुस्तकों के लेखकों को किया सम्मानित

नई दिल्ली: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् द्वारा अपने...

IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से धूम मचाने...