LIC Kanyadaan Policy: यहां निवेश करें 121 रुपये रोजाना, मिलेगा 27 लाख तक का बंपर रिटर्न

Jeevan Umang Policy

LIC Kanyadaan Policy: लगभग हर मां-बाप को अपनी बेटी के जन्म के ठीक बाद से ही उसके विवाह की चिंता होने लगती है. हर कोई चाहता है कि उसकी बेटी का विवाह धूमधाम से हो.एलआईसी ने आपकी इस चिंता को ध्यान में रखते हुए एक नई LIC Policy की शुरुआत की है, जिसका नाम ‘एलआईसी कन्यादान योजना’ है जो आपके बच्चों की शिक्षा व अन्य जरुरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है.आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे मे ….

LIC Kanyadaan Policy के लिए जरूरी दस्तावेज

22 साल तक देना होगा प्रीमीयम

इस पॉलिसी में निवेश के लिए कुछ शर्तें भी हैं मसलन, आपकी उम्र कम से कम 30 साल और बेटी की उम्र 1 साल होनी चाहिए.यह पॉलिसी 25 साल के लिए है, लेकिन इसमें 22 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है. अगर पॉलिसी के बीच में पॉलिसीधारक की मौत हो जाती है तो उसके परिवार को प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा.

ऐसे मिलेंगे 27 लाख रुपये

इस पॉलिसी के लिए आपको रोजाना 121 रुपये बचाने होंगे, यानी मासिक प्रीमियम करीब 3600 रुपये है,आप चाहे तो इससे कम का प्रीमियम भी ले सकते हैं.हालांकि प्रीमियम की राशि कम होने पर पॉलिसी की राशि भी कम हो जाएगी. प्रतिदिन 121 रुपये निवेश करने पर आपको 25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे.

ये भी पढ़ें: LIC POLICY-अब लगाएं महज 251 रूपये और पाएं 20 लाख रूपये की मोटी रकम

Exit mobile version