comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeबिजनेसLIC Dhan Sanchay Plan: कमाल का प्लान! यहां निवेश करें अपना पैसा, मिलेगा लाखों रुपये का सम एश्योर्ड

LIC Dhan Sanchay Plan: कमाल का प्लान! यहां निवेश करें अपना पैसा, मिलेगा लाखों रुपये का सम एश्योर्ड

Published Date:

LIC Dhan Sanchay Plan: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से एक नया धन संचय सेविंग प्लान (LIC Dhan Sanchay Saving Plan) लॉन्च किया गया है। जो कि देशभर में आज यानी 14 जून 2022 से लागू हो गया है। यह एक नॉन लिंक्ड, नॉन पार्टिसिपेटिंग, इंडिव्यूजुअल सेविंग लाइफ इंश्योरेंस प्लान है, जो कि सेविंग के साथ ही जीवन बीमा कवर सुविधा मुहैया कराता है।

5 से 15 साल के लिए होगा प्लान

एलआईसी ने कहा कि इस प्लान की मेच्योरिटी की तारीख के बाद भुगतान के दौरान गारंटीड बेनेफिट्स दिए जाएंगे। साथ ही गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट्स भी दिए जाएंगे। एलआईसी का धन संचय प्लान 5 साल से लेकर अधिकतम 15 साल के लिए है। यह प्लान आपको निश्चित इनकम बेनिफिटस देगा। साथ ही इनकम बेनिफिट्स में बढ़ोतरी, सिंगल प्रीमियम लेवल इनकम बेनिफिट्स और सिंगल प्लान की सुविधा मिलेगी। एलआईसी धन संचय प्लान में लोन लेन की भी सुविधा मिलती है। साथ ही अतिरिक्त पैसे देकर आप राइडर्स भी खरीद सकते हैं।

LIC ने लॉन्च किए चार प्लान

एलआईसी धन संजय योजना के तहत कुल चार तरह के प्लान पेश किए गए हैं। इसके A और B प्लान के तहत 3,30,000 रुपये का सम एश्योर्ड प्लान पेश किया जाएगा। साथ ही प्लान C के तहत 2,50,000 रुपये का न्यूनतम सम-एश्योर्ड कवर दिया जाएगा। वही प्लान D में 22,00,000 रुपये का सम-एश्योर्ड कवर मिलेगा। इन प्लान के लिए अधिकतम प्रीमियम की लिमिट तय नहीं की गई है। जबकि इस प्लान के लिए मिनियम आयु वर्ष 3 साल है।

कहां से खरीदें LIC Dhan Sanchay Plan

एलआईसी के धन संचय प्लान को ऑफ लाइन खरीदा जा सकता है। साथ ही इसे ऑनलाइन मोड से भी खरीदने की सुविधा दी गई है।

यह भी पढ़ें: LIC Scheme- खुशखबरी! एलआईसी की इस स्कीम में मिल रही है सबसे सस्ती पॉलिसी, जल्द करें अप्लाई

Punit Bhardwaj
Punit Bhardwaj
पुनीत भारद्वाज एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं। उनकी रुचि बिजनेस,पॉलिटिक्स और खेल जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं। उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई AAFT से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...