Business Idea: अगर आप कम निवेश कर के कोई अच्छा सा काम करने की सोच रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए ही है क्योंकि हम आपके लिए एक ऐसा कमाल का बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं, जिससे आपके पूरे घर का खर्च आराम से चलता रहेगा. इतना ही नहीं इस काम में आपका पूरा घर काम में हाथ भी बंटा सकता है जिससे बिजनेस के चलने के आसार और भी अधिक हो जाएंगे तो चलिए जानते हैं इस काम के बारे में…
दरअसल, हम आपके जिस बिजनेस के बार में बात कर रहे हैं वो है लिफाफे (Envelope Business) बनाने का. ये लिफाफे प्लेन कागज या कार्ड बोर्ड से बनाए जाते हैं. वहीं इन दिनों वैलेंटाइन पर भी बहुत जबरदस्त तरीके से यह बिजनेस चलता है क्योंकि लड़के या लड़कियां लेटर, ग्रीटिंग कार्ड भी देते हैं. इसलिए इसकी मांग अधिक रहती है.
कैसे शुरू करें लिफाफे का काम?
अगर आपको यह काम पसंद आ रहा है तो इसे आप अपने घर के कमरे से शुरू करें. लिफाफे बनाने के लिए आपको केवल कागज, मैप लिथो पेपर, स्क्रैप पेपर, गम या गोंद आदि चीजों की जरूरत पड़ेगी. इन्हें आप मार्केट से थोक में वाजिब दाम पर खरीद सकते हैं, जिसमें आपके अधिक पैसे भी नहीं खर्च होंगे. साथ ही जब लिफाफे तैयार हो जाएं तो उन्हें बाजार में सैंपल के तौर पर लेकर जाएं. कोशिश करें कि कुछ यूनिक लिफाफा बनाए ताकि देखते ही लोगों को भा जाए.
कितना आएगा खर्च और कितनी होगी कमाई?
इस बिजनेस को अगर आप शुरू करते हैं तो शुरुआत में 10 हजार से 30 हजार रुपये तक का निवेश करना होगा. जिसमें कच्चा माल और उसके उपकरणों का खर्च शामिल है. वहीं कमाई की बात करें तो इस बिजनेस में आप 30-40 प्रतिशत तक का मार्जन है, इसलिए प्रॉफिट आपकी माल की सप्लाई के ऊपर निर्भर करती है.
ये भी पढ़ें: शुरू करो पीजी का धांसू बिजनेस, महीने में 50,000 तक का होगा प्रॉफिट! जानें कैसे