LOOFAH KA BUSINESS: घर पर खराब हुई सब्जी से शुरू करें ये बिजनेस,नाममात्र लागत में होगी लाखों की कमाई

 
LOOFAH KA BUSINESS: घर पर खराब हुई सब्जी से शुरू करें ये बिजनेस,नाममात्र लागत में होगी लाखों की कमाई

LOOFAH KA BUSINESS: आजकल के दौर में हर कोई अपनी नौकरी से परेशान है।आजकल का युवा वर्ग ज्यादातर खुद का बिजनेस करना ही सही समझता है लेकिन सही बिजनेस आइडिया (BUSINESS IDEA) ने होने के कारण पीछे हट जाते हैं। इसके अलावा ज्यादातर लोगों का मानना है कि बिजनेस करने के लिए बहुत पैसा चाहिए लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे बहुत से बिजनेस है जिन्हें आप घर से शुरू कर सकते हैं और घर बैठे लाखों रूपये कमा सकते हैं।आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही एक बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसे कम इन्वेस्टमेंट में शुरू किया जा सकता है और घर बैठे अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं। ये बिजनेस है लूफा का बिजनेस (LOOFAH KA BUSINESS)। लूफा को हम खराब सब्जियों का प्रयोग करके भी बना सकते है।आइए जानते है इस बिजनेस की पूरी डिटेल...

लूफा में होते हैं औषधीय गुण

लूफा का इस्तेमाल नहाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में बर्तन धोने और कपड़े रगड़ने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके औषधीय गुण भी होते हैं। जिसके कारण गद्दों की भरने के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। इसके अलावा ज्वेलरी बनाने, पेंटिग करने, पानी का फिल्टर करने और सजावट करने में लूफा का इस्तेमाल होता है। सैनिकों के हेलमेट में इससे पैडिंग भी की जाती है।

WhatsApp Group Join Now

सूखी तोरई से बना सकते हैं लूफा

सुखी तोरई भी किसानों के लिए कमाई का जरिया बन सकती है। क्योंकि बदलते वक्त के साथ एक बार फिर लोग दादी नानी के जमाने की चीजों का इस्तेमाल करने लगे हैं। आपमें से कई लोग होंगे जिन्होंने तोरई का इस्तेमाल अपने बचपन में किया होगा। इसका इस्तेमाल Loofah के तौर पर होता है. तोराई भी एक प्रकार का प्राकृतिक Loofah है। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों के लोग फाइबर या प्लास्टिक Loofah को छोड़कर सूखी तोरई का इस्तेमाल करते हैं।

LOOFAH KA BUSINESS करवाएगा इतनी कमाई

कनाडा की एक कंपनी ने सूखी तोराई की कीमत 25. 99 डॉलर रखी है। मतलब भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत 1819 रुपये हैं। कंपनी ने इसके फायदे भी बताये हैं बताया गया है कि यह पूरी तरह ऑर्गेनिक होता है और इससे कोई नुकसान नहीं है। जिस तरह से सूखी तोरई का स्क्रबर के तौर पर इस्तेमाल बढ़ा है, किसानों के लिए यह बेहतर मौका हो सकता है।इस तरीके से देखें तो तोराई की खेती के किसान अब दोगुना मुनाफा कमा सकते हैं। तोरई की सब्जी बेच सकते हैं।जो नहीं बिकी उसे सूखने के लिए छोड सकते हैं। इससे बीज निकालने के बाद इसे बाजार में बेच भी सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Jamun Cultivation: जामुन लगाने के लिए क्या है सही मौसम, जानिए कैसे कर सकते हैं लाखों की कमाई?

Tags

Share this story