LPG Cylinder का प्रयोग करते समय कहीं हो ना जाए हादसा, बचने के लिए ध्यान रखें ये नियम

 
LPG Cylinder का प्रयोग करते समय कहीं हो ना जाए हादसा, बचने के लिए ध्यान रखें ये नियम

LPG Cylinder Rules: भारत में रसोई गैस के प्राइज को लेकर चर्चा बनी रहती है लेकिन सुरक्षा के मानकों पर कोई बात नहीं करता है लेकिन इसके बारे में सभी को पता होना चाहिए। इसके अलावा अगर गैस लीकेज की स्थिति बनती है तो आपको 1906 नंबर पर फोन करना चाहिए जो आइओसीएल के साथ बीपीसीएल और एचपीसीएल के उपभोक्ताओं के लिए भी उपयोगी है।

LPG Cylinder रखने वालों के लिए जरूरी बातें

घरेलू गैस का इस्तेमाल भारत में लगभग 90 प्रतिशत जनता करती है। साथ ही हर साल कई हादसे भी दर्ज किए जाते हैं। जिसमें सिलेंडर लीक होने से लेकर सिलेंडर फटने तक की बात शामिल है। बता दें कि सरकारी तेल एंव गैस कंपनियों की ओर से कई निर्देश जारी किए जाते हैं जिनका पालन करना चाहिए।नीचे कुछ LPG Cylinder Rules लिखें जिन्हें आपको फॉलो करना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
LPG Cylinder का प्रयोग करते समय कहीं हो ना जाए हादसा, बचने के लिए ध्यान रखें ये नियम
  1. एलपीजी सिलेंडर को सीधा रखना चाहिए। गैस खत्म होने पर उसे तिरछा बिल्कुल नहीं करना चाहिए वरना हादसा होते समय नहीं लगता है।
  2. गैस चूल्हा सिलेंडर कम से कम 6 इंच का होना चाहिए जिसे समतल जगह पर रखना चाहिए। खाना हमेशा खड़े होकर बनाना चाहिए। सूती वस्त्र में खाना बनाना अच्छा होता है।
  3. गर्म बर्तन को पल्लू से पकड़कर ना उतारें, उसके लिए चिमटे का प्रयोग करना चाहिए। सोते समय ध्यान से रेग्यूलेटर को बंद करना चाहिए।
  4. चूल्हे को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी हवा बिल्कुल नहीं लगे। खिड़की के सामने चूल्हा बिल्कुल नहीं जलाना चाहिए।
  5. एलपीजी चूल्हा के पास कोई भी इलेक्ट्रिक या किरासन स्टोव को नहीं जलाना चाहिए। पहले माचिन की तीली को भी नहीं जलाना चाहिए।
  6. गैस की जैसे ही गंध आने लगे तो बिजली का स्विच, लाइटर या माचिस नहीं जलाएं। सिलेंडर से रिसाव की स्थिति में गेग्यूलेचर को हटाकर सिलेंडर पर सेफ्टी कैंप लगाएं या 1906 पर कॉल करें।

इसे भी पढ़ें: Aadhaar Link: वोटर आईडी से आधार लिंक करवाना हुआ अनिवार्य, जानें कैसे होगा आधार लिंक

Tags

Share this story