LPG Gas Price: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई भारी कटौती, जानें कितनी मिली राहत

 
LPG Gas Price: कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में हुई भारी कटौती, जानें कितनी मिली राहत

LPG Gas Price: जून के पहले ही दिन जनता को सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम में 83.50 रुपये की कटौती कर के महंगाई से राहत दी है. बता दें कि सरकार ने आज से कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम कर दिए है। वहीं घरेलू गैस के दाम में कोई राहत नही दी गई हैं.आपको बता दें कि नई दरें आज से प्रभावी हो गई हैं.

वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में 83.50 रुपये की गिरावट के चलते राजधानी दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर 1773 रुपये में मिलेगा. कोलकाता में इसे 1875.50 रुपये और मुंबई में 1725 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं चेन्नई में अब कमर्शियल एलपीजी 1937 रुपये में मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1664112208396300288?s=20

घरेलू सिलेंडर पर कोई राहत नहीं (LPG Gas Price)

आज घरेलु सिलेंडर के दामों पर कोई राहत नही दी गई है.बता दें कि सरकार ने होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था. जिसके बाद अभी भी 14.2 किलोग्राम का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 1103 रुपये में, मुंबई में 1102.50 रुपये में, कोलकाता में 1129 रुपये में और चेन्नई में 1118.50 रुपये में मिल रहा है.

1 साल में इतनी हुई कटौती

कमर्शियल एलपीजी के दामों में मई और अप्रैल में भी कटौती की गई थी. 1 मई को कमर्शियल एलपीजी के दाम 171.50 और 1 अप्रैल को 92 रुपये कम किए गए थे. उससे पहले 1 मार्च को इसके दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई थी. वार्षिक आधार पर देखें तो दिल्ली में कमर्शियल एलीपीजी के दाम में अब तक करीब 583 रुपये की कटौती कर दी गई है. मई 2022 में कमर्शियल एलपीजी 2355.50 रुपये की थी.

ये भी पढें: Post Office Saving Scheme- इस योजना के तहत हर महीने मिलेंगे हजारों रुपये, सिर्फ कर लें इतना निवेश

Tags

Share this story