LPG Price: दिवाली पर कम होगी रसोई गैस की कीमत! जानें किसे मिलेगा फायदा

 
LPG Price: दिवाली पर कम होगी रसोई गैस की कीमत! जानें किसे मिलेगा फायदा

LPG Price: दिवाली के मौके पर लोगों के आम खर्चे कई गुना बढ़ जाते हैं. ऊपर से बढ़ती महंगाई से दिवाली पर लोगों के दिवाले निकल जाते हैं. घर के कई खर्चे होते हैं जिनमें से रसोई गैस सिलेंडर सबसे बड़ी आफत है जिसका दाम काफी बढ़ चुका है.

हाल ही में एक खबर आई है जिसके मुताबिक, LPG Price कम होने की संभावना जताई जा रही है. मगर ये किस राज्य के लिए लागू होगा इसके बारे में पहले आपको जान लेना चाहिए.

कम हो रहा है LPG Price?

गुजरात सरकार ने दिवाली के मौके पर अपने राज्य में रहने वालों को खुशखबरी दी है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त में 2 रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना बनाई गई है. इस फैसले से राज्य भर में लगभग 38 लाख लोगों को फायदा पहुंचने वाला है क्योंकि हर साल 2 एलपीजी सिलेंडर उन्हें मुफ्त मिलने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now
LPG Price: दिवाली पर कम होगी रसोई गैस की कीमत! जानें किसे मिलेगा फायदा

राज्य सरकार ने CNG और PNG पर मूल्य वर्धित किया है जिसमें 10 फीसदी की कटौती हुई है. इसके बाद सीएनजी 7 रुपये प्रति किलो और पीएनजी 6 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर सस्ता होगा. सीएनजी वैट कम होने से 14 लाख वाहनों को फायदा मिलेगा. आम आदमी के लिए ये राहत की खबर है क्योंकि एलपीजी सिलेंडर पर अब 1600 रुपये की बचत होगी, वहीं सीएनजी पर 60 से 15 रुपये की बचत की जा सकेगी.

उज्ज्वला योजना में सिलेंडर कितना सस्ता पड़ता है?

आमतौर पर सिलेंडर 1050 रुपये मिल रहा है, मगर उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये की छूट मिलती है तो उन्हें सिलेंडर 800 रुपये का पड़ता है. साल में 2 सिलेंडर यानी 1600 रुपये का फायदा होगा. राज्य सरकार ने बताया कि वैट में कमी से सरकार पर 1,650 करोड़ का बोझ होगा. मगर नागरिकों के लिए ये दिवाली का तोहफा होगा.

सरकार की तरफ से ये भी बताया गया कि 650 करोड़ के अनुदान से 2 सिलेंडर लोगों को मुफ्त मिलेंगे. इन सिलेंडरों का पैसा लाभार्थियों के खातों में जमा कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Atal Pension Yojana: सिर्फ 210 रुपये निवेश करें, बुढ़ापे में नहीं होगी कोई परेशानी, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story