Lumpy Virus: खतरनाक लंपी वायरस से ग्रसित गायों का दूध पीने लायक है या नहीं, जानें इस सवाल का जबाव

 
Lumpy Virus: खतरनाक लंपी वायरस से ग्रसित गायों का दूध पीने लायक है या नहीं, जानें इस सवाल का जबाव

Lumpy Virus: गायों में फैलने वाला लंपी वायरस (Lumpy Virus) महामारी का रूप धारण कर चुका है. ये रोग अब तक लाखों गायों में अब तक फैल चुका है और हिमाचल, राजस्थान ,पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश सहित अनेकों राज्यों में अभी तक हजारों गायों की जान ले चुका है.एक आंकड़े के अनुसार अब तक 67 हजार से अधिक गायों की मौत हो चुकी है.

क्या दूध पर भी पड़ रहा है असर

विशेषज्ञों के अनुसार लंबी वायरस से ग्रसित गायों का दूध प्रदूषित नहीं है उसे अच्छी तरह गर्म करके छानकर पिया जा सकता है. लेकिन पंजाब के प्रगतिशील डेयरी किसान संघ (PDFA) की मानें, तो अब तक लंपी वायरस के राज्य में दूध उत्पादन में 15 से 20 प्रतिशत की कमी आई है.

WhatsApp Group Join Now

उत्तर प्रदेश में भी लंपी का कहर

ऐसा लग रहा है लंपी वायरस से अब कोई भी राज्य अछूता नहीं हैं. बात करें उत्तर प्रदेश की, तो राज्य में कुल 236 मवेशियों ने वायरस से दम तोड़ दिया है, जबकि 25 जिलों के 2,600 गांवों में 25,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

राजस्थान - यूपी का ये है हाल

लंपी वायरस से यदि सबसे अधिक कोई संक्रमित राज्य है तो वह राजस्थान है. जिसके चलते सबसे अधिक गायों की मौतों का आंकड़ा राजस्थान से ही आया है. अब दूध उत्पादन में भारी कमी देखने को मिल रही है जिसकी वजह से राज्य में दूध की कीमतों में भी उछाल देखने को मिला है. हालांकि राज्य में पहले से ही टीकाकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है.जानकारी के मुताबिक वैज्ञानिकों ने Lumpy Skin Disease की स्वदेशी vaccine भी तैयार कर ली.

उत्तर प्रदेश में कुल 236 मवेशियों ने वायरस से दम तोड़ दिया है, जबकि 25 जिलों के 2,600 गांवों में 25,000 से अधिक मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें : Railway का बड़ा ऐलान, अब यात्रियों की हाथोंहाथ टिकट बना सकेंगे TTE, देखें पूरी जानकारी

Tags

Share this story